Sawan2023: शिव कृपा पाने के लिए बेहद शुभ है सावन का आखिरी सोमवार, बन रहें ये 5 अद्भुत संयोग, इस तरह पूजा करने से मिलेगा मनोवांछित फल

Simran Vaidya
Published on:

Last Sawan Somwar 2023 Shubh Yog: शिवशक्ति की विशेष कृपा पाने का ये महीना अब बस चंद दिनों में समाप्त होने जा रहे हैं। जिसके चलते आज के सोमवार को बेहद शुभ और अद्भुत माना जा रहा हैं। आज हर मनुष्य भगवान शंकर संग देवी पार्वती का भी असीम आशीर्वाद पाने हेतु आतुर हैं। जैसा की हर हिंदू व्यक्ति जानता हैं कि 04 जुलाई को शिव जी के बेहद प्रिय महीने अर्थात श्रावण माह का आगाज हुआ था। और 31 अगस्त 2023 को श्रावण माह समाप्त हो जाएगा। इस बार सावन के महीने में अधिक मास लगने के कारण 8 सावन सोमवार का बेहद अद्भुत संयोग देखने को मिला।

वहीं सावन के 7 सोमवार गुजर चुके हैं। अब आठवां अर्थात अंतिम श्रावण सोमवार का उपवास 28 अगस्त 2023 को रखा जा रहा हैं। यह दिन शिवजी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज का अंतिम सोमवार बेहद ज्यादा खास रहेगा। वहीं ऐसे श्रद्धालु जो पूरे सावन किसी कारण शिवजी का जलाभिषेक, रुदाभिषेक या व्रत आदि नहीं कर पाएं हैं। वह सावन के आखिरी सोमवार को ये कार्य कर सकते हैं। क्योंकि इसके बाद अब अगले साल आपको अवसर मिलेगा।

आखिर सावन सोमवार पर सोम प्रदोष व्रत 

सावन के माह का प्रत्येक सोमवार बेहद ज्यादा ख़ास रहा। इससे पूर्व सातवें सावन सोमवार पर भी सोमवार के दिन नाग पंचमी थी और अब सावन के अंतिम सोमवार के दिन ही सोम प्रदोष उपवास भी रखा जा रहा है। सोम प्रदोष व्रत और सावन सोमवार व्रत दोनों ही शिवजी की पूजा के लिए पूर्णतया अर्पित है। इसके साथ ही इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहें हैं। ऐसे में धार्मिक नजरिए से सावन के आखिरी सोमवार को कई तरह से इसे बेहद खास माना जा रहा है।

आखिरी सावन सोमवार 2023 मुहूर्त 

वहीं हिंदू पंचांग के अनुरूप, सोमवार 28 अगस्त 2023 को संध्याकाल 06:22 तक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में आप सुबह सोमवार व्रत की पूजा और शाम में प्रदोष व्रत का पूजा आराधना कर सकते हैं।

  • प्रातकाल की पूजा का मुहूर्त: सुबह 09:09 – दोपहर 12:23 तक

     

  • प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त: शाम 06:48 – रात 09:02 तक

आखिरी सावन सोमवार पर 5 शुभ योग 

वही सही जी प्रिय मास सावन के अंतिम सोमवार पर जहां सोम प्रदोष व्रत का शुभ संयोग निर्मित हो रहा है। वहीं इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसमें किए गए पूजा अनुष्ठान भक्तों को दुगुना दिलाएंगे। आइए जानते हैं 28 अगस्त को आठवें सावन सोमवार पर बनने वाले शुभ योग और मुहूर्त।

  • आयुष्मान योग: सुबह 08:27 मिनट तक

     

  • सौभाग्य योग: सुबह 08: 27 मिनट से लेकर शाम 05:51 तक

     

  • सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग: बीच रात्रि 01:01 से

     

  • रवि योग: मध्यरात्रि 01:01 से

     

  • सोम प्रदोष व्रत: 8वें श्रावण सोमवार पर सोम प्रदोष व्रत का बेहद अद्भुत संयोग भी निर्मित हो रहा है।