Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार आज है। सावन के पहले सोमवार की हिंदू धर्म में बहुत महिमा है। इस दिन भगवन शिव की पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान की सच्चे मन से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आज के दिन सुबह से ही भक्त मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर दूध, जल और बेलपत्र चढ़ाते हैं। इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
बता दे, जो भक्त सच्चे दिन से सावन सोमवार व्रत करता है और भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करता है उसपर भोलेशंकर भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद बना रहता है। कुंवारे लोग अगर सावन के 16 सोमवार का व्रत करें तो उन्हें योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। सावन माह के सोमवार के दिन महिलाएं और अविवाहित कन्याएं भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से शिव-पार्वती की पूजा-पाठ, कथा और आरती करती हैं।
पूजन विधि –
- सावन सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें।
- इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
- साथ ही माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं।
- पंचामृत से रुद्राभिषेक करें और बेल पत्र अर्पित करें।
- शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल चढ़ाएं और सभी को तिलक लगाएं।
- प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी-शक्कर का भोग लगाएं।
- धूप, दीप से गणेश जी की आरती करें।
- आखिर में भगवान शिव की आरती करें और प्रसाद बांटें।
शिव साधना से सिद्ध होंगे हर काम
हिन्दू धर्म में भगवान भोल्रनाथ की कृपा पाने और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए अनेकों प्रकार के उपाय बताए गए हैं। ऐसे में यदि आप किसी विशेष कार्य की सफलता के लिए आज श्रावण सोमवार को शिव साधना करने जा रहे हैं तो आपको आज पार्थिव अर्थात मिटटी से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। हिंदू मान्यता के मुताबिक मिट्टी से बनाए गए शिवलिंग की पूजा करने पर साधक को शीघ्र ही मनचाहा वर प्राप्त होता है।
शिव पूजा से मिलेगा संतान सुख
वहीं साथ ही ऐसी हिंदू मान्यता भी प्रचलित हैं कि सावन के सोमवार वाले दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध, गन्ने का रस और गंगाजल चढ़ाने से मनुष्य की संतान से जुड़ी सभी समस्या समाप्त हो जाती है और उसे संतान सुख प्राप्त होता है।
बेलपत्र से बनेगी बिगड़ी बात
वहीं यदि आपका कोई भी कार्य बनते-बनते बिगड़ गया है या फिर आपको उसके बिगड़ जाने का डर घेरे रहता है तो आपको सावन के सोमवार पर भगवान शंकर को विशेष रूप से बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। साथ ही ऐसी मान्यता है कि यदि सावन के सोमवार के दिन बेलपत्र की तीनों पत्तियों पर चंदन से ‘ॐ’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो भगवान शंकर जल्द ही प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि इस उपाय को करने पर भोले बाबा अपने सभी श्रद्धालुओं के भय और संकटों को दूर करते हुए उनके बिगड़े काम बना देते हैं।