सावन का महीना शुरू होते ही बाबा भोलेनाथ की नगरी में लोग घूमने का प्लान अक्सर बनाते है। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। जी हां, दरअसल, सावन के महीने में आईआरटीसी ने लखनऊ से महाकाल की नगरी उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा का एक बेहतरीन पैकेज लांच किया है, जिसके तहत आपको 5 रात और 6 दिन की यात्रा का लाभ मिलेगा। यह यात्रा 8 अगस्त से शुरू होगी और 13 अगस्त को खत्म होगी। उसके अलावा दूसरी यात्रा 15 जुलाई से 20 अगस्त को भी यात्रा कराई जाएगी।
लखनऊ से इंदौर जाने की व्यवस्था फ्लाइट से..
इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए IRTC उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर के पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इसके अलावा यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में होगी वहीं स्थानीय भ्रमण AC वाहन से कराया जाएगा।
आपको बता दे की इस यात्रा के दौरान आप उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, रामघाट (स्वयं द्वारा) औंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर (किला), अहिल्यामाता राज गद्दी दर्शन, राज राजेश्वरी मंदिर और रॉयल घाट पर आरती का आनंद ले सकेंगे। साथ ही महेश्वर के पास मांडू, रानी रूपमती मंडप, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट , नीलकंठ मंदिर एवं इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग पैलेस और बिजासन मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।
3 स्टार होटल में रुकेंगे यात्री, ये होगा किराया
जानकारी के मुताबिक 3 स्टार होटल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी, जिसके अनुसार तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 30,750 रुपए प्रति व्यक्ति, दो लोगों के साथ साथ रुकने पर 33,100 रुपए प्रति व्यक्ति, एक व्यक्ति के अकेले ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,400 रुपए प्रति व्यक्ति है। साथ ही प्रति व्यक्ति का बच्चे का पैकेज 26,050 रुपए (बेड सहित) और बिना बेड 18,300 रुपए होगा, इस पैकेज को लेने के लिए आप भुगतान ऑनलाइन भी करा सकते हैं।
पहले आओ पहले पाओ
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी, इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस यात्रा की बुकिंग के लिए आपको पर्यटन भवन गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटी कार्यालय या IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से Online बुकिंग भी कर सकते है. यात्रा की अधिक जानकारी के लिए लखनऊ के 828930911,8287930902 और कानपुर के 8287930930, 8595924298 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।