Sawan 2023: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन के महीने में करें ये खास उपाय, जल्द पूरी होगी आपकी मनोकामना

Share on:

Sawan 2023: शिव जी के सबसे प्रिय मास श्रावण का प्रारंभ हो चुका है। 04 जुलाई से आगाज के साथ ये पावन माह इस बार 31 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं इसी के साथ भगवान शिव को खुश करने के लिए सावन का महीना सबसे श्रेष्ठ माना गया है। इस पूरे महीने में शिव शक्ति की विधि-विधान से पूजा एवं अर्चना की जाती है। साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि जो श्रद्धालुगण सच्चे ह्रदय से सावन में भगवान शंकर की विधिवत पूजा अर्चना करते है। उसपर शिव शम्भू के साथ साथ जगत जननी मां पार्वती भी अपनी विशेष कृपा बरसात हैं। इसके अतिरिक्त कुंवारी कन्याएं यदि सावन माह में सोमवार का उपवास करती हैं, तो उन्हें योग्य लाइफ पार्टनर की प्राप्ति होती है। साथ ही सावन में शिव जी के 108 नामों का नियमित जाप करने से महादेव अतिशीघ्र प्रसन्न होकर जातक की सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूर्ण करते हैं।

वहीं हिन्दू धर्म में भगवान भोल्रनाथ की कृपा पाने और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए अनेकों प्रकार के उपाय बताए गए हैं। ऐसे में हर कन्या और हर युवक के मन में ये मनोकामना रहती हैं कि उसे भी उसकी पसंद का वर और वधु प्राप्त हो, ऐसी कामना अपने मन में लिए जो भी कन्या और युवक भगवान शिव की पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना करता हैं , उसे मनोवांछित वर की प्राप्ति अवश्य ही होती हैं। इसी कड़ी में आज हम ऐसे कुछ महत्वपूर्ण और लाभकारी उपाय बताने वाले हैं जिन्हें सच्चे ह्रदय से आपको समस्त शुभ फलों की प्राप्ति होगी एवं भगवान शिव आपके प्रेम विवाह के मार्ग प्रशस्त करेंगे और आपको मनचाहा जीवनसाथी भी मिलेगा।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये खास उपाय

108 शिवलिंग निर्मित करें

ये उपाय आपको सोमवार के दिन करना हैं। जिसमें औपको सावन सोमवार के दिन तालाब की स्वच्छ मृदा से 108 शिवलिंग का निर्माण करना है। इसके लिए आपको पान के पत्ते पर एक लौंग, इलाइची रखकर भगवान शंकर जी को अर्पित कर देंवे। इसी के साथ आपको ॐ गौरी शंकराय नमः और ॐ पार्वती पतये नमः मन्त्रों का108 बार उच्चारण करना है। फिर इसके अगले दिन आपको मिट्टी से निर्मित सभी शिवलिंग को किसी भी पावन नदी के जल में प्रवाहित कर देना है। ऐसा करने से आपके मन के सभी मनोरथ शीघ्र ही पूर्ण होंगे और आपको मनचाहा जीवनसाथी भी प्राप्त होगा।

माता गौरी को करें प्रसन्न

वहीं शिव जी के साथ ही आपको देवी पार्वती की भी विधिवत पूजा अर्चना करना हैं। इसके अतिरिक्त मनोवांछित जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए यदि आपके विवाह में लगातार कोई न कोई रूकावट आ रही है तो इसके लिए आप प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें। साथ ही माता गौरी को 16 श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित करें। वहीं 108 बार ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए पान के पत्ते से कुमकुम अर्पित करें। ऐसा करने से भी आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी ।

मौली का उपाय

वहीं विवाह में आ रही रुकावटों को दूर ये उपाय सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होगा। इसके लिए सावन सोमवार की संध्याकाल में शिव पार्वती की प्रतिमा पर 7 बार मौली बांधकर उनका गठ बंधन करें। साथ ही कहा जाता है कि ऐसा करने से जातक को मनोवांछित जीवनसाथी की प्राप्ति होई है और प्रत्येक समस्या निराकरण होता है।

बेलपत्र का उपाय

वहीं शिव जी के अति प्रिय माह सावन में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हुए जातक 8 बेलपत्र ले और प्रत्येक बेलपत्र में चंदन से भगवान श्री राम का नाम उस बेलपत्री पर लिखें और उसे भगवान शंकर के ऊपर अर्पित करें। ऐसा करने से भी जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होगी और आपको मनोवांछित जीवनसाथी की प्राप्ति होगी।