इंदौर। साँवेर विधायक तुलसी सिलावट के क्षेत्र में जनता ने आज विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, चुनाव के दौरान कुछ वादे किये गए थे लेकिन वे वादे अभी तक कही से कही तक पूरे होते नजर नहीं आ रहे है। जिसके चलते अब जनता आक्रोश में उतर आई है। जनता का कहना है कि, चुनाव के दौरान वादे किए गए थे कि, रोड का विकास होगा लेकिन अभी तक रोड नही बन पाई। जिसकी वजह से अब इस क्षेत्र में रहवासियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बारिश के समय रहवासियों को काफी दिक्कतें हो रही है और कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।
इस बात पर न ही क्षेत्रीय विधायक का ध्यान है और न ही नगर निगम इस रोड के लिए कुछ कर रहे है। जिसको लेकर आज रहवासियों ने विरोध किया और क्षेत्रीय विधायक से की एक बार क्षेत्र में भ्रर्मण कर हालातो का निरीक्षण करने की मांग की है। आपको बता दें कि साँवेर क्षेत्र के लसूड़िया थानां अन्तर्गत कैलोद हाला पंचायत के अन्तर्गत आने वाली कई कालोनियों की जर्जर सड़को और नेताओ की अनदेखी के चलते रहवासी परेशान हो रहे है। जिसको लेकर अब लोग सड़क पर आ गए और “रोड नही तो वोट नही” को लेकर कैलोद हाला क्षेत्र मेनरोड पर प्रदर्शन करते हुए रोड बनवाने की मांग कर रहे है।
जिसमे प्रमुख रूप से गणेश तिवारी,अनिल बाजपाई,साधना गुप्ता,धर्मेंद्र पाण्डेय,रविन्द्र साहू,व इत्यादि रहवासियों ने जल्द से जल्द रोड को समस्या से निराकरण करने की क्षेत्रीय विधायक से मांग की है।