इन दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बहुत सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस से बहस करने के बाद थाने में ही मलिक धरने पर बैठ गए हैं। वहीं, उनके समर्थक भी थाने में मौजूद है। सीबीआई से मिलने का समन जारी होने के बाद आज मलिक अपने समर्थन में हरियाणा के कुछ किसान नेताओं के दिल्ली आवास पर मिलने गए थे। वहीं, मलिक ने आरकेपुरम में सेक्टर 12 में पार्क पर नेताओं से मिलने की व्यवस्था की थी। उसके साथ ही उनकी भोजन व्यवस्था की गई थी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस दावा कर रही है कि इस बैठक के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके चलते पुलिस ने बैठक में से कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
सत्यपाल मालिक दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर धरने पर बैठे हुए है। जबकि, पुलिस यह कह रही है कि मालिक के बेटा बेटी आरकेपुरम एरिया में ही रहते हैं। वहीं, यहां पार्क में नेताओं की बड़ी संख्या में मीटिंग हो रही थी। जब पुलिस ने पूछा की पब्लिक जगह पर मीटिंग की परमिशन ली गई है तो किसी ने अपना मुंह नही खोला। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ नेताओं को अपनी हिरासत में लिया।
आपको बता दें कि एक दिन पूर्व सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक को 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, दूसरी और यह बात सामने आई है कि इस मामले के जवाब देने मालिक सीबीआई के दिल्ली कार्यालय पहुंचेंगे। हालांकि इस बात की सीबीआई की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल नोटिस नहीं मिला है।