सत्यपाल मलिक ने केंद्र को चेताया, किसानों से न टकराएं, वे अपना हक लेना जानते हैं

Piru lal kumbhkaar
Published on:

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक( Satya Pal Malik) जो हर बार अपनी ही सरकार को कठघरें में खड़ा करते रहते हैं और सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों को लेकर निशाना साधा हैं। वे राजस्थान के जोधपुर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

सत्यपाल मलिक(Satya Pal Malik) ने इस दौरान केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा हैं कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ न करें, किसान अपना हक लेकर रहेंगे। वे अपना हक लेना अच्छी तरह से जानते हैं। किसानों का पक्ष लेते हुए राज्यपाल ने कहा हैं कि किसान अपना हक लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। और सरकार भी अब ये जान चुकी हैं। किसान हर वो चीज लेकर रहेंगे जो उनके हक की हैं। चाहे उसे लेने में उन्हें हिंसा का सहारा ही क्यों न लेना पड़े।

must read: 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों झटका, 40 साल के निचले स्तर पर आई EPFO की ब्याज दर

हालांकि इसके बाद राज्यपाल ने ये भी कहा कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन किसानों के हित में हमेशा बोलते रहेंगे। और इसके लिए किसी के भी खिलाफ जाना पड़े तो जा सकते हैं। मलिक ने साथ ही कहा कि किसानों की आवाज उठाने के लिए वे अपने पद की परवाह भी नहीं करते हैं। अगर उन्हें राज्यपाल का पद भी छोड़ना पड़े तो वे आसानी से छोड़ देंगे।