सात्विक और चिराग, ट्रेसा और गायत्री कोरिया खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंचे

Suruchi
Published on:

देश के बाहर विश्व टूर की सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय खिलाडियों को भरपूर अवसर कोरिया खुली स्पर्धा में मिल रहा हैं, दक्षिण कोरिया के येओसु में शुरु हुई कोरिया खुली सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा में तीसरा क्रम प्राप्त सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई, कनाडा खुली स्पर्धा विजेता लक्ष्य सेन, समीर वर्मा एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला, तनिषा क्रास्टो के हटने के बावजूद दूसरे दिन भारतीय खिलाडियों के पहले दौर में 13मैच हैं, पी वी सिंधु, आकर्षी कश्यप और मालविका बंसोड़ के साथ ही महिला एकल में अस्मिता चालिया, तान्या हेमंत और तस्नीम मीर को भी मुख्य चक्र में प्रवेश मिल गया हैं, पांचवें क्रम के एच एस प्रणोय, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत,मिठुन मंजुनाथ और किरण जार्ज पुरुष एकल के मुख्य चक्र में हैं, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद के साथ ही अश्विनी पोनप्पा, तनिषा क्रास्टो के साथ महिला युगल और बी सुमीत रेड्डी के साथ मिश्रित युगल में हैं, रोहन कपूर और सिकी रेड्डी भी मिश्रित युगल में हैं.

विश्व नंबर 3 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले दौर में विश्व नंबर 35 थाईलैंड के सुपाक जोमकह और कित्तुपोंग केद्रोन को 21-16,21-14से 32 मिनट में हराया, सात्विक और चिराग 20जुलाई को दूसरे दौर में विश्व नंबर 16 चीन के ही जिंटिंग और झोयु हाओ डोंग से खेलेंगे, चीनी जोड़ी ने पहले दौर में जापान के अकिरा कोगा और तैचि साइतो को 21-16,21-17 से हराया, विश्व नंबर 27 ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन ने आठवें क्रम के चीन के लियु यु चेन और ओयु झुआन यि के खिलाफ 5-6 स्कोर पर मैच छोड़ दिया,विश्व नंबर 19 ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को बुल्गारिया की गब्रियला और स्तेफनी स्तोएवा बहनों के हटने से महिला युगल के पहले दौर में वाकओवर मिला, अब वे 20जुलाई को दूसरे दौर में दूसरे क्रम के कोरिया के बेक हा ना और ली सो ही से खेलेंगी.

तनिषा क्रास्टो के हटने से सातवें क्रम की जापान की युकि फुकुशिमा और सयाका हिरोता को वाकओवर मिला, रितुपर्णा और स्वेतपर्णा पंडा बहने भी हट गई, पहले दौर में इस मुकाबले में “नो मैच” होने से ताईपेई की हु लिंग फांग और लिन झिआओ मिन दूसरे दौर में खेले बिना क्वार्टर फाइनल में आई, पिछले सप्ताह योनेक्स अमेरिकी खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारने के बाद कोरिया खुली से नाम वापसी करने से लक्ष्य सेन की जगह कोरियाई जेओन हयेओक, पहले दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन से खेलेंगे , जेओन हयेओक 2017 के बाद पहली बार इस स्पर्धा के मुख्य चक्र में हैं,पांचवें क्रम के एच एस प्रणोय, हमवतन समीर वर्मा के बजाय बेल्जियम के जुलियन काओग्गी से पहले दौर में में हैं, किदांबी श्रीकांत को पूर्व विश्व नंबर एक जापान के केंतो मोमोता से और विश्व नंबर 32 प्रियांशु राजावत क्वालीफायर कोरिया की चोई जि हून से खेलेंगे.

पी वी सिंधु ताईपेई की पाई यु पो से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, दोनों के बीच हुए पांच मुकाबलों में चार सिंधु ने जीते हैं,
एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा 2022में सिंधु ने पाई यु को तीन गेमों में हराया था, विश्व नंबर 17 हो गई सिंधु का दूसरे दौर में ही ओलंपिक विजेता, तीसरे क्रम की चेन युफेई सेऔर क्वार्टर फाइनल में आठवें क्रम की चीन की वांग झि यि से मुकाबला संभावित हैं, चेन युफेई पहले दौर में अस्मिता चालिया के साथ खेलेगी,आकर्षी कश्यप को चीन की झांग यि मान से और मालविका बंसोड़ को चौथे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग से पहले दौर में ही खेलना हैं, जापान की अकाने यामागुची को पहला और कोरिया की एन से युंग को दूसरा क्रम हैं, पुरुष एकल में जापान के कोदाई नाराओका को पहला और तईपेई के चोयु तैन चेन को दूसरा क्रम हैं मलेशिया के रोशलिन हाशिम, सिंधु के नए प्रशिक्षक होंगे.

दो ओलंपिक पदक प्राप्त, पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु के नए प्रशिक्षक पूर्व आल इंग्लैंड विजेता और राष्ट्र मंडल खेल स्वर्ण पदक प्राप्त रोशलिन हाशिम होंगे, पी वी सिंधु ने बताया कि मुझे यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि 40 वर्षीय रोशलिन हाशिम मेरे नए प्रशिक्षक होंगे जो कोरियाई पार्क ताई-सांग की जगह लेंगे, रोशलिन से सिंधु की मुलाकात टोक्यो ओलंपिक के दौरान 2021 में हुई थी, वे भारतीय बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के प्रशिक्षक बने थे, तब हैदराबाद की सुचित्रा एकेडमी आए थे, जहां वे सिंधु को प्रशिक्षण देंगे,, सिंधु ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम(टाप्स) योजना के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण से रोशलिन हाशिम के नाम की सिफारिश की थी, रोशलिन ने 2010 राष्ट्रमंडल खेल नईदिल्ली में पुरुष एकल स्वर्ण पदक जीता, सिंधु को 2022में राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक हासिल हुआ है, रोशलिन 2003 में आल इंग्लैंड विजेता रहे.

सिंधु की विश्व रैंकिंग सबसे निचली पायदान पर:17वीं  योनेक्स अमेरिकी खुली सुपर-300 स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद पी वी सिंधु की विश्व रैंकिंग 12 से 17 वीं हो गई है,वे 2016के बाद इस साल अप्रैल में पहली बार टाप-10 से बाहर हुई, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 18 जुलाई 2023को जारी विश्व रैंकिंग में में सिंधु पांच स्थान नीचे आई, वे एक सप्ताह पहले भी 15वीं रैंकिंग पर आ गई थी, लेकिन कनाडा खुली सुपर 500 स्पर्धा के सेमीफाइनल खेलने से 12वें स्थान पर आ गई थी, अपने माता-पिता के साथ कश्मीर यात्रा कर रही साइना नेहवाल की भी विश्व रैंकिंग पांच स्थान उतरकर 36वीं हो गई है,आकर्षी कश्यप 42वें, मालविका बंसोड़ 45वें, अस्मिता चालिया 49वें, तस्नीम मीर 55वेंऔर तान्या हेमंत 57वें स्थान पर हैं.

एच एस प्रणोय की विश्व रैंकिंग भी एक स्थान उतरकर 9वीं से 10वीं हो गई, लक्ष्य सेन 12वें, किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर हैं, प्रियांशु राजावत की 32वीं और9 स्थान पिछड कर मिठुन मंजुनाथ की 56 वीं विश्व रैंकिंग हुई, किरण जार्ज 57 वें स्थान पर हैं सात्विक का स्मैश सबसे तेज सबसे तेज स्मैश भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 565 Kmph (किमी प्रति घंटे)दर्ज हुआ, सात्विक का यह स्मैश फार्मूला वन कार की गति से भी तेज था, यह इंडोनेशिया खुली सुपर-1,000 बैडमिंटन स्पर्धा में सात्विक ने लगाया अब तक 493Kmph का कीर्तिमान था,जो मलेशिया के तेन बून हइयओंग के नाम एक दशक पहले से था, उन्होंने भी 2013 में बनाया था.