Indore News : इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश फरियादी ने माना आभार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 04.08.2021 को शाम के समय बारिश से बचने के लिए फरियादी शोर्यप्रताप सिंह सिसोदिया अपनी दोस्त के साथ साइड में खड़े हुए थे उन्हें अकेला खड़ा देखकर वहां 4 बदमाश ने उन्हें डरा धमका कर उनसे उसका मोबाइल व कुछ रुपए लेकर भाग गए थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया।

उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही से संतुष्ट होकर फरियादी द्वारा इंदौर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। फरियादी ने कहा कि उनके साथ घटना घटित होने की शिकायत के तुरंत बाद ही तत्काल पुलिस हरकत में आयी और प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस की यह कार्यप्रणाली आमजन के मन में भरोसा उतपन्न करती है। उन्होंने पुलिस थाना राजेंद्र नगर सहित पूरी इंदौर पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद दिया गया।