सर्व समाज मध्यस्थता समूह ने किया हाई कोर्ट जस्टिस विवेक कुमार रूसिया का सम्मान

Share on:

मध्यस्थता का पौधा वट वृक्ष बनेगा , दीन दुखियों पीड़ितों की सेवा का अभियान सतत जारी रहेगा-जस्टिस रूसिया।

इन्दौर 12,मई। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ के न्यायमूर्ति विवेक कुमार रूसिया जी के मुख्य प्रशासनिक न्यायाधीश बनाकर ग्वालियर पदोन्नति होने पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा से संबद्ध सर्व समाज सामुदायिक मध्यस्थता समूह द्वारा स्थानीय प्रेसिडेंट होटल में उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संचालन समिति के अमिताभ सिंघल,दिलीप गर्ग पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि सेवानिवृत न्यायाधीश एवं मास्टर ट्रेनर डॉक्टर मोहम्मद शमीम साहब की अगुवाई में आयोजित सम्मान समारोह में बोहरा जैन अग्रवाल,गहोई वैश्य, वाल्मीकि ब्राह्मण कोरी कोली बेरवा गुजराती पासी बंगाली मुस्लिम सिख यादव अहिरवार क्रिश्चियन माहेश्वरी तेलगु दक्षिण भारतीय बंजारा सिंधी आदि समाजों के प्रशिक्षित मध्यस्थों ने शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जस्टिस रूसिया जी की इंदौर पोस्टिंग के दौरान उनकी सामुदायिक मध्यस्थता एवं जूविनाइल जस्टिस , चाइल्ड वेलफेयर को लेकर रुचि पूर्वक किए गए कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए भावभीना सम्मान किया।

प्रारंभ में स्वागत भाषण मास्टर ट्रेनर डॉक्टर मोहम्मद शमीम साहब ने देते हुए कहा कि जस्टिस रूसिया साहब संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए चीफ जस्टिस द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं इसीलिए उनके ग्वालियर हस्तांतरित होने के बाद भी जस्टिस रूसिया, जस्टिस धर्माधिकारी, जस्टिस शुक्ला जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्यस्थता के माध्यम से सुलह समाधान का कार्य।

अवि रत जारी रहेगा *सम्मान के प्रति उत्तर में संबोधित करते हुए जस्टिस विवेक कुमार रूसिया जी ने कहा कि सामुदायिक मध्यस्थता के माध्यम से प्रशिक्षित मध्यस्थ समूह ने हजारों मामलों का सुलह समझौते के माध्यम से सफलतापूर्वक निराकरण कर न्यायालय पर मुकदमो का अनावश्यक बोझ कम करने का सराहनीय कार्य किया है जो की पूरे देश में मिसाल बन गया है *इंदौर में मध्यस्थता का पौधा वट वृक्ष बनेगा और दीन दुखियों पीड़ितों की सेवा का यह अभियान मध्यस्थ समूह के माध्यम से अविरत जारी रहेगा जस्टिस रसिया ने अपने भावभीने अभिनंदन के लिए सर्व समाज मध्यस्थ समूह का आभार व्यक्त किया और साथ ही कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में प्रशिक्षित मध्यस्थों को सौंपे गए मामलों के सत्तर प्रतिशत से अधिक प्रकरण सुलह के माध्यम से हल होने पर प्रशंसा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कार्यक्रम का सफल संचालन अमिताभ सिंघल , दिलीप गर्ग ने किया अभिनंदन पत्र का वचन प्रवीण नीखरा ने किया अतिथि स्वागत उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्रमुख मनीष कौशिक राजेश लोहिया पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ शहर काजी डॉक्टर इशरत अली कासिम अली हामिद खान नवीन चौधरी पुरुषोत्तम यादव अब्दुल रहीम प्रताप करोसिया एजाज शेख आदि ने किया इस अवसर पर मध्यस्थ समूह के समन्वय के रूप में सराहनीय सेवाओं के लिए जस्टिस रूसिया ने दिलीप गर्ग महानगर को सम्मानित किया।

मातृ दिवस के अवसर पर श्रीमती प्रीति रूसिया एवं जस्टिस रूस की माता जी श्रीमती विमला रूसिया का शाल श्रीफल से अभिनन्दन ज्योति कुलकर्णी किरण माहेश्वरी रेनू बरकतिया, निधि नीखरा, वंदना रावत, सुहासिनी सिंह मितल यूकानी ने किया। अंत में आभार नरोत्तम माहेश्वरी ने व्यक्त किया इस अवसर पर सर्व समाज प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर रमेश मंगल राजेश करोसिया कैलाश चंद चौधरी रवि नदी मदनलाल एमआईएम रोड प्यारेलाल वर्मा हेमराज भाटिया बुरहानुद्दीन मानपुर वाला हकीमुद्दीन सैफी शेख मोहसिन महेश तोमर राजा गौहर गणेश वर्मा ओमप्रकाश धीमान राजकुमार शेर रमेश गोमेज जैन चौधरी संजय बकरा नरेश मित्तल अभिषेक मित्तल प्रिंस गर्ग साहब हुसैन याकूब मिलन स्माइल लहरी डॉक्टर अब्दुल रशीद मोहम्मद सलीम छिपा नदीम जागीदार दो मुख्तियार खान नूर हसन मुल्तानी डॉक्टर शेर अली सैयद ए वाशी खान इरशाद अली जमील जाली वाला डॉक्टर के के सराफ, डॉक्टर ओ पी कनकने करण सिंह गोलिया विजय तलवे डॉक्टर शरद पंडित डॉ आदित्य पंडित अजीज़ इरफान रियाज खान सुरेश कार्लटन फादर साइमन राज फादर सुमित ताहिर कमल इसरानी कैलाश नाहर शंकर लाल चौहान सुंदरलाल तरुण उपाध्याय प्रहलाद उपाध्याय उज्जैन कार्तिक शास्त्री सतीश कुमार शेट्टी , डॉ शैलेश कुमार अमजद बेलीम आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर अपने समाज के प्रतिनिधि बतौर जस्टिस रूसिया का भावभीना स्वागत किया।