Sarkari Naukri 2021: इन पदों पर निकाली गई भर्तियां, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Ayushi
Published on:

यूटिलिटी पॉवरटेक लिमिटेड की ओर से हाल ही में असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है। ऐसे में योग्य अभ्यर्थी यूपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.utilitypowertech.org पर जा कर 20 जुलाई शाम 6 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दे, जारी नोटिफिकेशन में रिक्त पदों की संख्या का विवरण नहीं दिया गया है। खास बात है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले। क्योंकि नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा।

शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं अभ्यर्थी के पास आईटीआई भी डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना होची चाहिए।

चयन प्रक्रिया – आपको बता दे, इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

इतना मिलेगा स्टाइपेंड – इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को 90 दिनों का प्रशिक्षक दिया जाएगा। ऐसे में इस दौरान अभ्यर्थी को 7000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 जून 2021
ऑनलाइन आवेदनकी अंतिम तिथि – 20 जुलाई 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.utilitypowertech.org