बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने वाला सरफराज इंदौर से गिरफ्तार, पाकिस्‍तान-चीन में ली ट्रेनिंग, NIA ने जारी किया था अलर्ट

ashish_ghamasan
Updated on:
NIA

इंदौर। मध्‍यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंदौर के रहने वाले सरफराज मेमन (sarfaraz memon) के लिए अलर्ट जारी किया था। एनआइए ने सरफराज मेमन को देश के लिए खतरनाक बताया है, साथ ही पुलिस को ईमेल भेजकर अलर्ट रहने के लिए भी कहा था।

एनआइए ने कहा है कि सरफराज मेमन, जो कि हांगकांग, पाक-अफगान बॉर्डर और पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर मुंबई में प्रवेश कर चुका है और वह देश में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरफराज मेमन को देर रात पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। एनआइए ने मुंबई पुलिस ( Mumbai Police) को एक मेल किया है जिसमें सरफराज के मुंबई पहुंचने की आशंका जताई थी।

NIA का मुंबई पुलिस को अलर्ट

NIA ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी थी कि, इंदौर के चन्दन नगर में रहने वाला सरफराज मेमन मुंबई पहुंच चुका है। वह संदिग्ध और खतरनाक है। इसके धरपकड़ के लिए चौकसी बरती जाए। एनआईए के ईमेल में सरफराज मेमन को भारत के लिए ‘खतरनाक’ बताया गया है। खुफिया सूचना के बाद इंदौर पुलिस चौकन्‍नी हो गई थी।

Also Read – स्कैमर्स ने बनाया LinkedIn को बनाया अपना निशाना, जॉब का लालच देकर लोगों के साथ कर रहा Fraud

अलर्ट मेल में NIA ने यह भी कहा है कि सरफराज ने चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग ली है। एजेंसी ने मुंबई पुलिस को सरफराज का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट भी मेल किया था। एनआईए ने मुंबई पुलिस के साथ मामले की संयुक्त जांच शुरू की थी। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद इंदौर पुलिस भी इसके बारे में जानकारी निकालने में जुट गई थी और देर रात उसे पकड़ लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सरफराज मेमन देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा था।