सारंगपुर: व्यापारियों ने रखी कोविड नियमों का पालन कर दुकान खोलने की मांग, लगाए नारे 

Rishabh
Published on:

कुलदीप राठौर(सारंगपुर)

राजगढ़ जिले के सारंगपुर व्यापारी महासंघ ने समस्त व्यापारियों को निश्चित समय के लिए कोरोना महामारी में शासन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करने की रखी मांग।सभी व्यापारी तहसील परिसर में एकत्रित हुए और व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी महोदय के कार्यालय में तहसीलदार सौरभ वर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी में पिछले साल से ही व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।और इस बार भी लॉक डाउन की वजह से पुनः वही स्थिति निर्मित होने लगी है।छोटे और मझले व्यापारीयो के सामने आर्थिक संकट नही आने पाए इसलिए प्रशाषन एक निश्चित समय के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे।

ज्ञापन सौपने वालो में बस स्टैंड व्यापारी असोशिएशन के अध्यक्ष आनंद सक्सेना,यशवंत सोनी,गोकुल दंडवानी, कमल राठौर(दयावान),किशोर पुष्पद,मनोज जैन,गौरव राठौर,कैलाश सोनी,मनीष गगरानी,अनूप चौधरी,मुकेश विजयवर्गीय,ज्ञानचंद दंडवानी,जाकिर सैफ़ी, अली असगर सैफ़ी,सुरेश राठौर,नरेंद्र राठौर एवं समस्त व्यापारीगण मौजूद थे।