सारंगपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जिलाधीश का निरीक्षण

Share on:

कुलदीप राठौर

सारंगपुर- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर जिलाधीश नीरज कुमार सिंह द्वारा नगर में निरीक्षण किया गया कलेक्टर महोदय द्वारा वार्ड वार भ्रमण कर कचरे से भरी नालियों व नालों की सफाई करवाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे को निर्देश दिए. साथ ही सदर बाजार में सोनी स्वीट्स पर अत्यधिक गंदगी होने के कारण, 1000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया तथा निर्देश के साथ कहा गया है कि 1 सप्ताह में सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जावे भ्रमण के दौरान ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति नहीं हो. इस संबंध में सीएमओ सहित सफाई अमले को यथा समय निर्देश दिए गए एवं निकाय के टेचिंग ग्राउंड का भी जिलाधीश के द्वारा जायजा लिया गया.

वहां की सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं एबी रोड पर लीज पर दी गई भूमि पर निर्मित दुकानों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर को जांच प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए. भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया उपस्थित बीएमओ को समक्षता में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए. भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप अस्थाना प्रशासक एवं तहसीलदार सौरभ वर्मा कार्यपालन यंत्री पी डब्लू डी एस एस वर्मा पीआईयू सब इंजीनियर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे स्वच्छता नोडल अधिकारी उपयंत्री दिनेश श्रोतीय स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे पटवारी आशीष पांडे,पत्रकारगण सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित था.