सारंगपुर: दीक्षित सचिव और जोशी उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

Share on:

सारंगपुर तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में आज नाम वापसी के बाद सचिव पद पर संजय दीक्षित उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप जोशी निर्वाचित हुए उक्त संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी राकेश पांडे ने बताया कि 14 तारीख से सारंगपुर अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी नामांकन भरने की अंतिम तारीख के दिन कोषाध्यक्ष को छोड़ के सभी पदों के लिए एक से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी इसके चलते नामांकन के अंतिम दिन कोषाध्यक्ष पद पर एकमात्र अमित सक्सेना का फॉर्म आने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था आज नाम वापसी पर सचिव पद पर दो नाम थे जिसमें शिवप्रसाद शर्मा के द्वारा अपना नामांकन वापसी के बाद संजय दीक्षित को और उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों में से दो ने इरफान खान और मुजाहिद अली जैदी अपना नाम वापस लिया

जिससे सचिव और उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र नाम प्रदीप जोशी का शेष बचा उन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया अब आने वाली 28 तारीख को 3 पदों के लिए मतदान होना शेष है अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार पीएस मण्डलोई और सीके जैन मैदान में है सह- सचिव पद पर राजेश नागर और रघुवीर सिंह राजपूत और लाइब्रेरियन सचिव के लिए रवि ठाकुर और राधेश्याम डोडिया के नाम से शेष बचें संजय दीक्षित सचिव पद पर और उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप जोशी के निर्विरोध निर्वचित होने पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री क्यू डी अंसारी ,बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष अनिल दीक्षित ,ओ पी विजयवर्गीय , पी एस मण्डलोई, ब्रजेश तिवारी, जी पी सक्सेना,के सी शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा ,ओमप्रकाश राठौर,सी के जैन,रामबाबू नारोलिया, आबिद लोदी, अमित कुमार सक्सेना,सहित अभिभाषक संघ के सदस्यों व ईष्ट मित्रों ने बधाई दी!