Sarangpur : राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती मनाई

Suruchi
Published on:

सारंगपुर।  नवयुवक राठौर समाज समिति सदस्यों के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 383 वी जयंती कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सिविल अस्पताल रोड दुर्गादास चौराहा पर वीर दुर्गादास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बनाई गई इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के जीवन का परिचय देते हुए बताया कि वीर दुर्गादास जी का जन्म 13 अगस्त 1638 को राजस्थान के ग्राम सालवा में हुआ था। वीर दुर्गादास राठोर एक महान योद्धा थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि जोधपुर (राजस्थान) को मुगलों के आधिपत्य से मुक्त कराया और हिंदू धर्म की रक्षा की  उनकी वीरता कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी के किस्से मारवाड़ में ही नहीं अन्य राज्यों में भी प्रचलित है।


उनका निधन 22 नवंबर 1718 मैं उज्जैन के शिप्रा तट पर 81 वर्ष की आयु में हुआ लेकिन उनकी कथाएं आज भी अमर है।  इस अवसर पर ओमप्रकाश राठौर कैलाश सुरेश कृष्ण बल्लभ लक्ष्मी नारायण सतीश अशोक राधेश्याम (शिव धाम) जगदीश आनंद मनीष अजय अनुराग सोनू बंटी राहुल (पहल) राहुल (दबंग) आदित्य आशीष यस धीरज अंकित सुनील कमल रोहित विशाल शुभम (गोलू) कुलदीप विनोद मनोज शुभम ऋषि दीपक अमन शुभम (पटाखा) नरेंद्र प्रवीण सुनील (साइकिल) एवं राठौर समाज गण उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोपाल राठौर ने दी आभार उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने माना।