पटना : बहुत जल्द बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. इस समय बिहार में जोरदार चुनावी प्रचार देखने को मिल रहा है. हर पार्टी, हर प्रत्याशी चुनावी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं. ऐसे में बुधवार को प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी और JDU उमीदवार चंद्रिका राय के समर्थन में सारण में एक आमसभा में हिस्सा लिया. हालांकि इस दौरान अपने संबोधन के समय नीतीश कुमार को एक अजीब घटना का सामना करना पड़ा.
जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने पहुंचें सीएम नीतीश कुमार को अपनी सभा में लालू जिंदाबाद के नारों का सामना करना पड़ा. लालू जिंदाबाद के नारों को सुनकर नीतीश कुमार लोगों पर भड़क गए. बता दें कि इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे बेटे तेजप्रताप का विवाह साल 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुआ था. हालांकि बाद में यह शादी टूट गई.
अपनी सभा में लालू जिंदाबाद के नारों से पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि, पढ़ी-लिखी लड़की के साथ गंदा व्यवहार हुआ है. सीएम की यह बात सुनकर कुछ लोगों ने लालू जिंदाबाद के नारे लगाए. इससे नीतीश काफी गुस्सा भी हो गए थे.
जानिए बिहार में कब-कब है मतदान ?
बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इसके बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए 3 नवंबर का चयन किया गया है. वहीं तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को सम्पन्न होगा. वहीं बिहार का चुनावी परिणाम 10 नवंबर को घोषित होगा.