Sara Ali Khan ने बिकिनी पहन दिखाया जलवा, हॉट अंदाज हुआ वायरल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दरअसल, हाल ही में सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं।

सारा अली खान

दरअसल, सारा अली खान ने घर पर गणेशोत्सव मनाने से पहले मालदीव में दोस्तों संग छुट्ट‍ियां मनाई हैं। मालदीव में अभी उनका वेकेशन शुरू ही हुआ था कि वे वापस मुंबई लौट आईं। ऐसे में सारा को मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन फोटोज जरूर साझा किए हैं। इन्हीं में सारा की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है।

सारा अली खान

ब्लू टॉप और फ्लोरल बिक‍िनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है। पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा ‘सनकिस्ड’ वहीं इससे पहले सारा ने जेट स्की करते वीड‍ियो शेयर किया था। वीड‍ियो में वे दोस्तों संग रेस लगाती नजर आईं और अपनी गर्ल गैंग ट्र‍िप से सारा ने और भी तस्वीरें शेयर की है। वहीं कुछ समय पहले सारा ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था।

Sara Ali Khan wore her multicoloured printed bikini with an equally bold  sarong in the Maldives | VOGUE India

 

तस्वीर में उनके पीछे समंदर और डूबते सूरज का खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा ‘भव‍िष्य में बेहतरीन चीजें हो इस उम्मीद में इंसान हवा और समंदर की आवाज नहीं सुनता, इस पल में सांस और दिल की धड़कन सुनो।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अब डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे और फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।