सारा अली खान ने मां अमृता संग मनाया गणेशोत्सव, देखें तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: कल गणपति महोत्सव बॉलीवुड इंडस्ट्री में आन बान और शान से मनाया गया। सभी सेलेब्स में इस महोत्सव को लेकर एक अटूट आस्था दिखाई दी। हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन पर्व को सेलेब्स ने काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया। कई सेलेब्स लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं तो कई सेलेब्स अपने घर में बप्पा का धूम धाम से स्वागत किया। वहीं सारा अली खान ने भी मां अमृता सिंह के साथ अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना की है। उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

आरती-शंखनाद के बीच गणेशोत्सव, सारा अली खान ने मां अमृता संग की पूजा - sara  ali khan celebrates ganpati festival shares photos with mother tmov - AajTak

सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें सारा ने गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़े अपनी तस्वीर शेयर की है। जहां एक ओर ऑफ व्हाइट ट्रेड‍िशनल इंड‍ियन अटायर में सारा तो वहीं अमृता ब्लू सलवार सूट में फेस्ट‍िव मूड में नजर आईं। सारा ने तस्वीरों के अलावा भगवान गणेश की आरती करते वीड‍ियो भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर इस वीड‍ियो क्ल‍िप में अमृता गणेश जी की आरती करती नजर आ रही हैं। वहीं यह वीड‍ियो शेयर कर सारा ने लिखा ‘गणपति बप्पा मोरया।’

Saif Ali Khan celebrated Ganesh Chaturthi with Kareena kapoor and Taimur  also made Chhote Ganpati-करीना संग सैफ अली खान ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, तैमूर  ने भी बनाए 'छोटे गणपति' - हिन्दी

आपको बता दें सारा के पापा सैफ अली खान ने भी अपनी फैमिली के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की है। करीना कपूर ने सैफ और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ फोटोज शेयर किए हैं। इनमें सैफ और तैमूर गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़े देखे जा सकते हैं। इसके अलावा तैमूर ने क्ले से गणपति बप्पा की प्यारी मूर्तियां भी बनाई। यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।