Saptahik Rashifal: इन राशियों के लिए लकी रहेगा यह सप्ताह, बदल जाएगी किस्मत

Pinal Patidar
Published on:
lucky rashi

ज्योतिष शास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।

मेष राशि :
यह सप्ताह आपके लिए घर-परिवार में ही नहीं बल्कि कार्यक्षेत्र में भी खुशियां लेकर आया है। नौकरीपेशा लोगों के पद एवं सैलरी दोनों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे। आय के नये स्रोत बनेंगे। छोटे कारोबारियों को अपेक्षा के अनुरूप लाभ होगा। संतान पक्ष से सप्ताह के मध्य में कोई सुखद समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी, हालांकि विवाह को लेकर परिवार की रजामंदी नहीं मिलने पर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

rashi5-696x367

वृषभ राशि :
इस सप्ताह की शुरुआत में ही काम-काज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा शुभ एवं लाभदायक साबित होगी। यदि भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो उसमें किसी तरह की कोई जल्दबाजी न करें और खूब सोच-समझकर और किसी शुभचिंतक की राय लेकर ही कोई फैसला लें। आर्थिक क्षेत्र में पूंजी में निवेश करते समय भी सावधानी रखें। सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र में सीनियर्स एवं जूनियर्स का सहयोग कम प्राप्त होने के कारण कुछ परेशानी महसूस करेंगे।

rashi5

मिथुन राशि :
प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह अपनी पूरी मेहनत झोंक देनी चाहिए क्योंकि परिश्रम करने पर सफलता के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह मिथुन राशि का अधिक समय धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बीतेगा। किसी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी संभव है। व्यवसाय में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में कार्य की अधिकता होने के कारण शरीर में थकान बनी रह सकती है। इस सप्ताह सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Rashi

कर्क राशि :
इस सप्ताह आपके स्वभाव में कठोरता बनी रहेगी। घर-परिवार हो या फिर कार्यक्षेत्र किसी से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा बनता हुआ काम भी बिगड़ सकता है। इस सप्ताह किसी नये विवाद में आपके फंसने की आशंका है। बगैर आगे-पीछे सोचे किसी के साथ उलझने से बचें और किसी भी प्रकार सफलता की प्राप्ति के लिए शार्टकट या झूठ से बचें। पैसों के लेन-देन पूरी सावधानी बरतें, अन्यथा धन फंस सकता है।

singh rashi

सिंह राशि :
इस सप्ताह आपकी उन्नति में मित्रों एवं स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। विदेश से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को अचानक से कहीं लाभ के योग बनेंगे। संतान पक्ष की उपलब्धि पर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। कृषि, खनिज और भूमि से जुड़े कार्य करने वाले लोगों को लाभ के योग बनेंगे। सेहत को लेकर लापरवाह होने से बचें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।

kanya rashi

कन्या राशि :
इस सप्ताह स्त्री की मदद से आपको आर्थिक लाभ मिलने का योग बनेगा। साथ ही गृहस्थी का सुख भी आपको खूब प्राप्त होगा। घर परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। छोटे-भाई बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी को कोई बड़ी सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता साथ में बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में काम-काज के सिलसिले में की यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी।

Tula rashi

तुला राशि :
इस सप्ताह आपके घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है, जिसमें घर-परिवार के अन्य सदस्य शामिल हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स एवं जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा और विरोधी परास्त होंगे। हालांकि किसी भी प्रकार की सफलता मिलने पर जोश में होश खोने से बचें। सप्ताह के मध्य किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से लाभ का कोई बड़ा स्रोत बनेगा।

Rashi

वृश्चिक राशि :
इस सप्ताह चीजों को अपने हिसाब से चलाने से बचें, अन्यथा आपको तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। यदि आपको एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे बढ़ने का अवसर मिले तो बिल्कुल न चूकें क्योंकि ऐसा बड़ा अवसर आपको भविष्य में कब मिलेगा आप नहीं तय कर सकते। नौकरीपेशा लोगों के स्थानांतरण या फिर कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है।

धनु राशि :
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र हो या फिर घर अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण रखें, अन्यथा चीजें ज्यादा बिगड़ सकती हैं। यदि आप समय का प्रबंधन करके चलेंगे तो आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे अन्यथा अधूरे रहने पर आप अत्यधिक तनाव में आ सकते हैं। हालांकि सप्ताह के मध्य में किसी महिला मित्र की मदद आपकी कुछेक समस्याओं का समाधान निकल आने पर आप काफी राहत महसूस करेंगे। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।

makar rashi

मकर राशि :
इस सप्ताह घर एवं बाहर दोनों जगह कामकाज को लेकर कुछ एक उलझनें बनी रहेंगी। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आपके अनुकूल न होने पर दिक्कतें आ सकती हैं। सप्ताह की शुुरुआत में चाहे-अनचाहे लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत एवं सामान दोनों का पूरा ख्याल रखें। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर ही निर्णय लें, अन्यथा आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

kumbh rashi

कुंभ राशि :
इस सप्ताह आपको अपनी सेहत को लेकर खूब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपके करिअर और कारोबार में यह कहीं न कहीं बाधक बन सकती है। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। कामकाज में किसी तरह की कोई ढिलाई न बरतें अन्यथा विरोधी उसे बड़ा मुद्दा बना सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी मसले को सुलझाते समय परिजनों की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें।

rashi

मीन राशि :
इस सप्ताह आपका व्यवहार ही आपकी उपलब्धियों या फिर नाकामी का कारण बनेगा, ऐसे में वाणी और व्यवहार में पूरी तरह से नियंत्रण रखना ही श्रेयस्कर रहेगा। आप उन लोगों से बेहद सतर्क रहें जो आपकी झूठी तारीफ करके अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश में हमेशा लगे रहते हैं। धन के लेन-देन में किसी भी तरह की असावधानी न बरतें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है।