अफवाहों की वजह से मीडिया पर भड़की सपना चौधरी, जानें मामला

Akanksha
Published on:
sapna choudhary

नई दिल्ली। बिग बॉस का फेमस चेहरा और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। सपना के गानों का इंतजार उनके फैंस को रहता है और यह गाने हिट और वायरल भी होते हैं। जहां एक ओर सापना अपने गानों की वजह से फेमस रही वहीं दूसरी ओर उनका विवादों से भी काफी गहरा नाता रहा है। जिसके चलते पिछले दिनों मीडिया में सपना चौधरी के खिलाफ काफी कुछ ऐसा लिखा गया था जिसे लेकर सपना चौधरी काफी नाराज हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी पहली बार गुस्से में नजर आईं।

गौरतलब है कि, आमतौर पर सपना चौधरी के चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान रहती है लेकिन इस बार सपना चौधरी काफी खफा दिखाई दी। वहीं सपना चौधरी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मेरे खिलाफ मीडिया में काफी कुछ फैलाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. मैं आपको साफ तौर पर ये बताना चाहती हूं कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ उल्टा सीधा लिखा है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।’

सपना चौधरी ने अपने बारे में फैलाई गई बेकार की बातों का सिलसिलेवार तरीक से जवाब दिया। बता दें कि, मीडिया में कई जगह ऐसी खबरें छापी गई है, जिसमें सपना चौधरी का नाम लेकर ये कहा गया कि सपना चौधरी कहती हैं कि क्योंकि मैं छोटे कपड़े नहीं पहन सकती इसलिए मैं फिल्मों में ब्रेक के लिए तरस गई हूं।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि, अभी तक उन्हें बड़े ऑफर क्यों नहीं मिले? इस बात का जवाब देते हुए सपना कहती हैं कि ‘मैंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जो भी कहा था, मीडिया ने उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से तोड़ मरोड़ पेश किया है। सबसे पहली बात तो ये कि मैं काम के लिए क्यों तरसूंगी, मैं आपको बता दूं कि मेरे पास बहुत काम है। जहां तक छोटे कपड़ों की बात है तो हां मैं ये बात कहती हूं कि मैं छोटे कपड़े ना ही पहनती हूं और ना ही पहनूंगी। मुझे काम उस लेवल का चाहिए जहां मुझे अपनी मर्यादा लांघनी ना पड़े। हांलाकि जो लड़कियां छोटे कपड़े पहनती हैं मैं उन्हें बुरा नहीं मानती हूं, क्योंकि वो उनकी पसंद है और ये मेरी पसंद है।’

वहीं बता दें कि, मीडिया में सपना को लेकर ऐसी अफवाह भी उड़ाई गई। इस मामले में सपना चौधरी कहती हैं कि ‘क्योंकि मैं लोकल सिनेमा का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे बॉलीवुड में भाव नहीं दिया जाता है। इस बात का जवाब देते हुए सपना ने कहा कि ‘मुझे इस बात का अभिमान है कि मैं लोकल सिनेमा का हिस्सा हूं और मुझे इस बात का भी बहुत अभिमान है कि मैं अपनी बोली को रीप्रेजेंट करती हूं। जहां तक काम की बात है तो मैं फिर कहती हूं कि मेरे पास काम की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है तो ये कहना कि मैं काम के लिए तरस गई हूं सरासर गलत बात है।’

सपना चौधरी आगे कहती हैं कि, ‘मुझे इस बात का गर्व है कि मुझे ऑडियंस देखती है, पसंद करती है. इसलिए मुझे बनाने वाला कोई गॉडफादर नहीं है। मुझे ऑडियंस के प्यार ने स्टार बनाया है, इसलिए अगर मैं किसी की आभारी हूं तो वो सिर्फ मेरी ऑडियंस है।’