MP : माँ नर्मदा पार लगाएगी तुलसी की नैया, उपचुनाव से पहले सीएम की सौगात पर सौगात

Akanksha
Updated on:

इंदौर : मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग 29 सितंबर को तारीख़ों का एलान करेगा. वहीं इससे पहले प्रदेश में सियासी दलों द्वारा जनता को लुभाने का सिलसिला जारी है. छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी को उपचुनाव के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह उपचुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सक्रिय है. बता दें कि जल्द ही राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव है और इन्हीं में से एक सीट है सांवेर विधानसभा. जहां से कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट भाजपा के संभावित प्रत्याशी है. सांवेर की जनता को सीएम शिवराज सिंह शनिवार को एक बड़ा तोहफ़ा देने आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. सीएम शिवराज सांवेर में करीब 3055 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमिपूजन करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें 2400 करोड़ रूपये लागत की उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं कुल मिलाकर सांवेर के 2664 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य सम्मिलित है.

माँ नर्मदा के सहारे तुलसी की नैया…

2400 करोड़ रूपये लागत की उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना सांवेर, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस योजना पर खुशी जाहिर करते हुए सिलावट ने कहा कि, इस महत्वाकांक्षी योजना से करीब 178 गांवों की एक लाख 58 हजार 147 एकड़ जमीन के लिये सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. तुलसी ने कहा कि, सांवेर में जो क्षेत्र सिंचाई से वंचित थे उनमे अब नर्मदा का जल पहुंचेगा और उनका संकल्प साकार होने की ओर है. इसके लिए तुलसीराम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया.