सांवेर उपचुनाव : बुजुर्ग-कोरोना मरीज-दिव्यांगों को वोट डलाने की तैयारी समाप्त, सहमति फार्म पर लगी मुहर

Akanksha
Published on:

इंदौर : जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सहमति फार्म भराने कार्य संपन्न हो गया है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में दो हजार से अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना मरीजों ने डाक के माध्यम से मतदान करने की सहमति दी है। यह सहमति फार्म घर-घर जाकर भरवाये गये है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये डाक के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया 22 से 28 अक्टूबर तक की जायेगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में 400 से अधिक बीएलओ, सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी द्वारा उक्त कार्यवाही की जा रही है। इनके द्वारा सांवेर क्षेत्र में चार हजार 728 पात्र व्यक्तियों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के दो हजार 898 मतदाता, दिव्यांग एक हजार 777 मतदाता तथा कोरोना के 53 मतदाता शामिल हैं। इनमें से कुल दो हजार 129 मतदाताओं ने डाक के माध्यम से मतदान की सहमति दी है। इनमें एक हजार 483 अस्सी साल से अधिक आयु के मतदाता, 637 दिव्यांग मतदाता और 9 कोरोना पीड़िता मतदाता शामिल है। घर-घर जाकर सहमति फार्म भरने का कार्य 9 अक्टूबर से शुरू कर 13 अक्टूबर तक किया गया।

इस कार्य के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे ने बताया कि इस कार्य के लिये सभी बीएलओ को जवाबदारी सौंपी गई थी। इनके कार्य की प्रति दिन मॉनिटरिंग सेक्टर अधिकारी और सेक्टर प्रभारी द्वारा की गयी। प्राप्त सहमति फार्म के आधार पर सभी पात्र मतदाताओं को घर-घर जाकर डाक मतपत्र दिये जायेंगे और उनसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप मतदान कराया जायेगा।