इंदौर : मध्यप्रदेश की 28 उपचुनाव सीटों के नतीजे आने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 28 में से 12 सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 10 पर वह आगे चल रही है और कांग्रेस ने 7 सीटों पर बढ़त बना रखी है. अन्य महज एक सीट पर आगे हैं. इसी बीच इंदौर के अंतर्गत आने वाली सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस में हताशा देखने को मिली है. भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट भारी मतों से इस समय आगे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद्र गुड्डू की हार साफ़-साफ नज़र आने लगी हैं. हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े किए हैं.
सांवेर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू, उनके के पुत्र अजीत बोरासी व पुत्री रश्मि बौरासी ने प्रशासन की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशसनिक अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. साथ ही सांवेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना कक्ष के बाहर हंगामा भी किया हैं. गुड्डू के बेटे और बेटी रश्मि व अजीत ने कहा हैं कि इसको लेकर हम कोर्ट भी जाएंगे
13 वें राउंड के बाद हुआ जोरदार हंगामा…
सांवेर में कांग्रेसियों ने मतगणना कक्ष से 13 वें राउंड की गिनती के बाद जमकर हंगामा किया और इस दौरान कांग्रेसियों ने वॉकआउट कर दिया. साथ ही ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए. कांग्रेस ने हंगामा जारी रखते हुए काउंटिंग रुकवाने की मांग भी की. कांग्रेस ने इसे लेकर कहा है कि वह कोर्ट जाएगी.