इंदौर : इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक मतदान के लिये मतदाताओं को व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। स्वीप अभियान के तहत जागरूकता के इस कार्य में जहां एक ओर बुजुर्ग मतदाताओं का पुष्पहारों से स्वागत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अन्य मतदाताओं के लिये घर-घर जाकर मतदान की अपील की जा रही है। गांवों में रैलियां निकाली जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है।
यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे है। इस सिलसिले में ग्राम रैवती और कैलोदहाला गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कैलोदहाला में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को पोष्टर और बैनर के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि वे कोविड को देखते हुये किस तरह सुरक्षित मतदान कर सकते है। सुरक्षित मतदान के लिये की गई विशेष व्यवस्थाओं से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है।