उपचुनाव : सांवेर में आचार संहिता लागू, कलेक्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share on:

इंदौर : जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आज 29 सितंबर से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के अंतर्गत अधिसूचना का प्रकाशन 9 अक्टूबर को, नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर को रहेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि 3 नवंबर को सांवेर विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान किया जाएगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में दर्ज पुरुष मतदाताओं की संख्या 135512 हैए, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 128745 है। ट्रांसजेंडर 2 मतदाता है। सिंह ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए 284 मतदान केंद्र थे। कोविड-19 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार 1000 मतदाताओं से अधिक वाले मतदान केंद्रों को तोड़कर कुल 96 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं इस प्रकार 380 मतदान केंद्र रहेंगे।