संत उमाकान्त आध्यात्मिक सत्संग व नामदान आज, 25 हजार से अधिक गुरू भक्त होंगे शामिल

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : बाबा जयगुरूदेव संगत के तत्वावधान में आध्यात्मिक सत्संग व नामादान कार्यक्रम का आयोजन रविवार 31 मार्च को प्रात: 9 बजे धार रोड़ नावदा पंथ स्थित बाबा उमाकान्त महाराज आश्रम पर आयोजित जाएगा। इस आध्यात्मिक सत्संग व नामदान कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 25 हजार अनुयायी इसमें शामिल होंगे।

कार्यक्रम में संत उमांकान्त महाराज सभी भक्तों को बाबा जयगुरूदेव के वचनों एवं उपदेशों के साथ-साथ नामदान भी देंगे। बाबा जयगुरूदेव संगत अध्यक्ष महेश लिखार एवं भगवान शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय इस सत्संग में सभी धर्म, जाती और भाषा से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

आश्रम पर सत्संग की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। वहीं विदेशों में रहने वाले अनुयायी भी इन्दौर पहुंच चुके हैं। सत्संग के दौरान संत उमाकान्त महाराज सभी भक्तों को मांस, मछली, अंडा, शराब, जैसे बुरे व्यसनों को छोडक़र आध्यात्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी जाएगी। सत्संग में शाकाहार, सदाचार, नशा मुक्ति, शराब बंदी का संकल्प भी युवाओं द्वारा लिया जाएगा। इस आध्यात्मिक सत्संग व नामदान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के

गुरू भक्तों के साथ ही विदेशों के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। एक दिवसीय कार्यक्रम में सभी गुरू भक्त गुलाबी परिधान में शामिल होंगे। इस दौरान सभी गुरू भक्तों को गुरू मंत्र (नामदान) भी संत उमाकान्त महाराज द्वारा दिया जाएगा।