संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण को लेकर धार में निकाली गई समरसता यात्रा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बनाने जा रहा है। जिसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। यह यात्रा आज प्रदेश के प्रमुख पांच स्थानों से निकाली गई। एक यात्रा इंदौर संभाग के धार जिले के मांडव स्थित चतुर्भुज श्रीराम मंदिर से आरंभ होकर शाम को धार नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रविदास मंदिर बस स्टेंड पंहुची। तत्पश्चात धार नगर स्थित विक्रम ज्ञान मंदिर हाल में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को धार विधायक नीना वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। राज्य सरकार सागर में उनका एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग पाँच स्थानों से आज पाँच यात्राएँ आरंभ हो रही हैं। गाँव की मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करते हुए तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए यह यात्राएँ सागर पहुँचेंगी।