संस्कारी दया बेन ने किया बिकिनी टॉप पहनकर डांस, वीडियो देख कर फैंस हुए हैरान

shrutimehta
Published on:

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दया भाभी हर जगह हमेशा से ही छाई हुई रहती है। फ़िलहाल वो शो में नहीं आ रहीं हैं और फैंस उनको बहुत मिस कर रहें है। आज भी उनके फैंस उनके आने का इंतज़ार कर रहें है। आपको बता दें की दया भाभी यानि की दिशा वकानी (Disha Vakani) एक बोल्ड सॉन्ग में डांस कर चुकी है।

दया भाभी का बोल्ड डांस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गुजराती दया भाभी को गरबा क्वीन कहा जाता है, लेकिन इस बार दया भाभी गुजराती गरबा नहीं बल्कि एक बोल्ड डांस करते हुए नज़र आई है और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दिशा वकानी का ऐसा अवतार शायद ही कभी किसी ने देखा होगा। इस वीडियो में दिशा वकानी ‘भिगरी गा भिगरी…’ गाने पर पर डांस कर रहीं है। उनका डांस और अंदाज दोनों ही काफी अलग दिख रहा है।

Also Read – तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की सोनू ने शेयर की अपनी नई और पुरानी फोटो

दिशा ने दिखाया अपना बोल्ड लुक

इस डांस वीडियो में दिशा वकानी ने डार्क ब्लू स्कर्ट और बैकलेस चोली स्टाइल टॉप पहना हुआ है। इस डांस वीडियो वे काफी बोल्ड दिख रही है। वैसे तो दिशा का ये वायरल वीडियो बहुत पुराना है। दिशा इस गाने में ग्रुप डांस कर रही है। इस डांस वीडियो को देखने के बाद आपको बिलकुल नहीं लगेगा की वो हमारी संस्कारी दया भाभी है।

लोगों ने किए कमेंट

दिशा वकानी के इस अंदाज़ को देखने के बाद फैंस हैरान रह गए। एक यूज़र ने कमेंट किया – “बिगड़ गई टप्पू की मम्मी, दूसरे ने लिखा – “बताऊं क्या जेठालाल को।” वहीं दूसरी तरफ लोग इनके वीडियो की तारीफ भी कर रहें है। दिशा ने जब ये गाना किया था तब वह काफी यंग थी। उन्होंने जब एक्टिंग में शुरुआत करी थी तब ऐसे वीडियो किए थे।

इससे पहले भी किया है ऐसा डांस

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने पहले भी ऐसा डांस किया है। उस वीडियो में वे मछुआरों डांस कर रही थीं उनका वो वीडियो भी वायरल हुआ था। गाने का नाम था ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’। दिशा वकानी बहुत पहले से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो कर रही थी। वो बहुत पहले से ही शो में नहीं आ रहीं है। प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्होंने शो में आना बंद कर दिया है।

Also Read – मीडिया को क्यों चकमा दे रहे Shahrukh Khan? अपनी ही कार में गायब हो गए एक्टर