यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा जैन बच्चो के संस्कार शिविर का आयोजन

Share on:

यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा सन्मति स्कूल पर आयोजित जैन बच्चो के संस्कार शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियो ने उत्साह के साथ भाग लिया । वर्तमान समय में एक साथ 2000 बच्चो को एक साथ पूजन विधि व धार्मिक शिक्षा ग्रहण करते देख जहा पालकों में खुशी है वही समाज में शिविर को ले कर उत्साह हे ।प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय मिंटा ने बताया कि प्रारंभ में बच्चो द्वारा श्री जी का पूजन किया गया ।

इस अवसर पर माइक्रोसाफ्ट जेसी इंटरनेशनल कंपनी में अमेरिका में प्रमुख पद पर कार्य छोड़ कर धर्म की प्रभावना में समर्पित शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा ने कहा की बच्चो में लौकिक शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा और संस्कार जरूरी हे । आपने पूजा एवम स्वाध्याय का महत्व बताते हुए कहा की जीवन में अनुशासन भी इससे ही आता हे ।जैन धर्म की महत्ता व सिद्धांतो को आधुनिक पद्धति से विभिन्न लेवल की क्लासो में 35 विद्वानों द्वारा बताते हुए कहा की संस्कार विहीन जीवन मनुष्य भव की असफलता है। पांच पापों के दुष्परिणाम एवम उससे होने वाले दुखो का विवरण बहुत मार्मिक शैली में समझाया गया ।

जीवन शैली में सकारात्मक दृष्टिकोण और दान दया करुणा के भाव जाग्रत करना ही सार्थक है। अन्यथा जीवन पशुवत होगा। सर्व  विमल छाबड़ा, अखिलेश जैन , नरेश जैन , नीलेश पाटोदी , प्रमोद पहाड़िया , महेश जैन , ज्ञानेश जैन , सुनील जैन , राजेंद्र जैन , अर्चेश पाटोदी , प्रमित जैन , खुशबू जैन , प्रगति जैन , अमन जैन आदि का संयोजन रहा ।

मनीष अजमेरा- प्रवक्ता