Sanju Samson Century: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां टीम को टेस्ट T20 और वनडे तीनों ही सीरीज खेलना है टेस्ट को छोड़कर वनडे और T20 में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया बता दें कि T20 सीरीज पूरी हो चुकी है और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में अब वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है।
भारतीय टीम आज तीसरा वनडे मुकाबला खेल रही है, जिसमें युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका दिया गया है, जो कि लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने इस लंबे इंतजार का पूरा फायदा उठाते हुए साउथ अफ्रीका के सामने काफी शानदार शतकीय पारी खेली और सालों का इंतजार दूर कर दिया।
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति शुरू से ही काफी बेकार नजर आ रही थी लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया और खराब कंडीशन को शानदार स्कोर तक पहुंचा भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने निर्धारित 50 ओवर में 296 रन का लक्ष्य रखा है।
संजू ने 114 गेंद पर 108 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने यह रन उसे समय बने जब टीम को एक बड़े स्कोर की काफी ज्यादा आवश्यकता थी, क्योंकि पहले ही सीरीज 1-1 से बराबर है। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के भी लगाए।