विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास है संजय सिंह की गिरफ्तारी बोले – पीयूष जोशी

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर, मध्य प्रदेश: आज प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी (आप) मध्य प्रदेश के प्रमुख प्रदेश प्रवक्ता और इंदौर विधानसभा चार से ‘आप’ प्रत्याशी पीयूष जोशी ने भाजपा पर तीखे वार किए है। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की मुखर आवाज़ों को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का पूरी बेशर्मी से इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी इस बात का प्रतीक है कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी से डर गई है क्योंकि एक के बाद एक शीर्ष ‘आप’ नेताओं को पीएमएलए एक्ट की आड़ लेकर जेल में डाला जा रहा है जो इमरजेन्सी से भी बदतर है।

किसी भी ‘आप’ नेता के घर से नहीं हुई बरामदगी
इस दौरान पीयूष जोशी ने कहा की – ‘किसी भी ‘आप’ नेता के घर से एक रूपए की भी बरामदगी नहीं हुई है न ही किसी नेता के किसी लॉकर से कोई संपत्ति बरामद हुई है, फिर भी पहले सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह को जेल में डाला जाना यह बताता है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की ईमानदारी से डर गई है। इसका विरोध पार्टी न्यायिक और राजनीतिक स्तर पर पूरे देश में करने वाली है।’

भाजपा को प्रदेश की नहीं, सिर्फ कुर्सी की चिन्ता
वही एक और मुद्दे को उठाते हुए जोशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार प्रतिमाह कर्ज़ लेकर लोकलुभावन योजनाओं का पिटारा चुनाव के ऐन पहले खोल रही है, वो ये दर्शाता है कि भाजपा को प्रदेश की कोई चिन्ता नहीं है, सिर्फ कुर्सी की चिन्ता है।

पिछले बीस वर्ष की वर्षवार आर्थिक स्थिति पर एक श्वेतपत्र भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जारी करना चाहिए जिससे प्रदेश सरकार की अक्षमता और दुराचार मध्य प्रदेश की जनता के सामने आ सके। वार्ता में मनोज यादव, अक्षय जैन, राधेश्याम धीमान और अमित यादव भी उपस्थित रहे।