इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तक 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें इंदौर की चर्चित विधानसभा क्रमांक 1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
उनका सामना कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक संजय शुक्ला से होना है, जब से विधानसभा 1 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला है। इसके बाद से ही वे विधानसभा में दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं और संजय शुक्ला पर कई तरह के आरोपी लग रहे हैं दोनों नेताओं के बीच में काफी दिनों से जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
लेकिन हाल ही में कुछ तस्वीर और वीडियो ऐसे सामने आए है, जिसे सभी को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि, एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे दोनों नेता एक दूसरे को देखकर न सिर्फ खुश हुए बल्कि संजय शुक्ला कैलाश विजयवर्गी के पैर छूते हुए नजर आए।
बता दें की इंदौर के गोमट गिरी स्थित एक क्षमावाणी कार्यक्रम के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखे। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही मौजूद थे। इस बीच जैसे ही वहां पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पहुंचे, तो उन्होंने माइक पर कहा की आज वे कैलाश के पैर छुएंगे।