संजय शुक्ला कोविड पेशेंट के लिए अपना हॉस्टल देने को तैयार

Share on:

इंदौर : कोरोना के बढ़ते मामलों ने बीच शहर में राजनितिक गतिविधियों में तेजी आई है, दोनों ही पार्टिया शहर को कोरोना से बचाव के प्रयास करने में जुटी हुई है। शहर कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार विधायक संजय शुक्ला ने मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाक़ात कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है इस दौरान उनके साथ विधायक विशाल पटेल और कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल था। उन्होंने शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट को सुझाव दिए है, जिसमे उन्होंने कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए अपना 200 बेड का होस्टल देने की पहल की है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कैशलेश बीमा के तहत इलाज करने का दिया सुझाव दिया इस दौरान विधायक विशाल पटेल ने सरकार का सहयोग करने की कही बात की है मंत्री सिलावट ने किया सुझावों का स्वागत कर कहा अच्छे सुझावों को सरकार अमल में लाएगी। बता दे इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला,विशाल पटेल, कांग्रेस नेता राजेश चोकसे , शेख अलीम,चिंटू चौकसे,शैलेष गर्ग आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इंदौर शहर में हर दिन बिगड़ते हालात की जानकारी देते हुए यहां कोरोना का नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से गंभीर प्रयास किए जाने के लिए आवाज उठाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इस समय कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं।

ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य सरकार हस्तक्षेप करें और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अस्थाई अस्पताल शुरू किए जाएं । कांग्रेस विधायक शुक्ला ने अपना 200 बिस्तर का हॉस्टल कोरोना मरीजों के लिए देने की पहल की है। शुक्ला ने कहा कि जब भी महामारी की स्थिति बनती है तो नेताओं के द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए दौरे करने और फोटो खिंचवाने का काम किया जाता है। महामारी से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने के लिए नेता व्यक्तिगत रूप से कभी आगे नहीं आते हैं। इस मिथक को तोड़ने के लिए शुक्ला ने कहा कि सांवेर रोड पर उनका 200 बिस्तर वाला सागर हॉस्टल है। अभी शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण यह हॉस्टल पूरी तरह से खाली है।

शुक्ला के द्वारा इस हॉस्टल को प्रशासन को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देने की पहल की है। शुक्ला ने कहा कि इस हॉस्टल को यदि प्रशासन कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उपयोग करने हेतु लेता है तो इस हॉस्टल में जिन मरीजों को रखा जाएगा, उन मरीजों के इलाज की दवाई और भोजन की व्यवस्था उनकी ओर से की जाएगी । इस कार्य में लगने वाला सारा खर्च विधायक के द्वारा अपनी ओर से किया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा पीड़ित जनता की मदद करने के लिए इस तरह का प्रस्ताव सौंपा गया है।

हर दिन लगे योग का पीरीयड
इसके साथ ही शुक्ला ने यह कहा कि विभिन्न विद्यालयों के द्वारा इस समय ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है। इस क्लास में यह अनिवार्य कर दिया जाए कि हर दिन ऑनलाइन ही पीटी का एक पीरियड हो। इसके साथ ही योग का भी एक पिरीयड रखा जाए । यह पीरियड हर कक्षा के लिए रखा जाए। साथ ही नये शेक्षणिक सत्र में बच्चों की कॉपी किताबो की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाए ।

क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जाएं
इस बैठक में विधायक शुक्ला ने यह भी कहा कि शहर के सभी बड़े होटल और मैरिज गार्डन में पूर्व की तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर खोल दिया जाना चाहिए। इसमें कम संक्रमित व्यक्तियों को रखकर उनका उपचार कर उन्हें स्वस्थ किया जाना चाहिए। इससे अस्पतालों पर भड़का हुआ दबाव भी कम होगा और व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकेंगे।

85 वार्डो में पैरामेडिकल स्टाफ की टीम नियुक्त की जाए
शुक्ला ने प्रभारी मंत्री से कहा कि जिस तरह इंदौर नगर निगम में 85 वार्ड है उन सभी वार्डो में एक डॉक्टर दो नर्सो का पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त किया जाए जो घर घर जाकर लोगों की बीमारी का पूछे और कोरोना पीड़ितों का शुरुआती स्टेज पर ही ईलाज प्रारंभ कर सके।

कैशलेस कार्ड हॉस्पिटलों को चालू करने का आदेश दे
आज कोरोना इलाज़ का खर्च हर परिवार पर भारी पड़ रहा है और जिन्होंने मेडिक्लेम पॉलिसी बनवा रखी है उन परिवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,अतः हॉस्पिटलों को आदेश जारी करे की मेडिक्लेम पॉलिसी वालो को रियायत दी जाए।