इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का कल शाम को बरसते पानी के बीच शुभारंभ हुआ । शुभारंभ समारोह में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 200 क्रिकेट टीम के कप्तान को टूर्नामेंट में खेलने के लिए ड्रेस की किट सौंपी गई । अतिथियों के द्वारा विधायक ट्रॉफी का अनावरण किया गया । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा बाणगंगा के महाराणा खेल संकुल में विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है । स्पर्धाका शुभारंभ कल शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया, विधायक विशाल पटेल और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने किया ।
जिस समय इस स्पर्धा का शुभारंभ किया जा रहा था उस समय मौसम मौसम ने करवट बदली और अचानक बारिश शुरू हो गई । ऐसा लग रहा था कि मानो इंद्र देवता भी बारिश कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही 200 क्रिकेट टीम के खिलाडियों का स्वागत कर रहे हो । बरसते पानी के बीच में अतिथियों ने विधायक ट्राफी का अनावरण किया और इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 200 टीम में से हर टीम के कप्तान को खेल की ड्रेस की किट सौपी ।
Read More : जंतर-मंतर पर सियासी जुटान: पहलवानों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, कहा- बृजभूषण सिंह को क्यों बचाया जा रहा
इस स्पर्धा के संयोजक सागर शुक्ला ने बताया कि इस शुभारंभ समारोह में मुख्य रूप से पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमय खुरासिया, विधायक विशाल पटेल , विनय बाकलीवाल, पार्षद अनवर दस्तक, रफीक खान, अन्साफ़ अंसारी , मंजीत टुटेजा, सुनील परिहार, मनोज तिवारी, रमेश बिंजवा, पूनम साँवरिया, आशीष यादव, बंटी ठाकुर, टटू शर्मा, दिनेश चौहान, संतोष एसाव, विजय सरोज, परशराम यादव, राजेश भंडारी , कोमल सोनी आदि मौजूद थे ।