Indore News : संजय शुक्ला ने CM शिवराज से की अपील, प्रदेश के हालात को बिगड़ने नहीं दें

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वे प्रदेश के मंत्रियों के बीच नाम पाने के लिए चल रही लड़ाई में प्रदेश के हालात को नहीं बिगड़ने दें। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री घोषणा करते हैं कि प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगेगा । फिर उसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री ऐलान करते हैं कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है ।

Must Read : 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू, अब तक 8% मतदान

यह पूरा घटनाक्रम अपने आप में एक मजाक है । ऐसे में प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि प्रदेश में सरकार चल रही है या सर्कस । शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह अपने मंत्रियों पर लगाम कसे । मंत्रियों के द्वारा नाम पाने के लिए जो बेतरतीब बयान दिए जा रहे हैं और अपनी प्रचार की भूख को मिटाने की कोशिश की जा रही है, उस पर रोक लगाई जाना चाहिए ।