संजय शुक्ला ने फिर भेंट किए 10 ऑक्सीजन जनरेटर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कल एक बार फिर शासकीय अस्पताल के लिए 10 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने अरविंदो अस्पताल का दौरा कर वहां मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की। शुक्ला ने खंडवा रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग स्थल पर बनाए जा रहे कोविड सेंटर का भी दौरा किया।

कोरोना के मरीजों को राहत दिलाने के लिए चलाए जा रहे अपने अभियान में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कल एमटीएच अस्पताल पर पहुंचकर वहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए 10 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन भेंट की। यह मशीन पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक विशाल पटेल, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और कांग्रेस नेता राजेश चौकसे की उपस्थिति में भेंट की गई।

इन मशीनों को एम वाय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर के द्वारा स्वीकार किया गया। विधायक शुक्ला के द्वारा गंभीर मरीजों की सांस को बचाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान में प्रसिद्ध स्टार सोनू सूद के द्वारा 10 ऑक्सीजन जनरेटर मशीनें भेंट करने की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के परिप्रेक्ष्य में यह मशीनें भेंट की गई। इस अवसर पर वीडियो कॉल के द्वारा सोनू सूद ने भी अपना संदेश दिया।

विधायक शुक्ला ने कल शनिवार को अरविंदो अस्पताल का दौरा किया। यह अस्पताल शहर के उन प्रमुख अस्पतालों में से एक है, जहां पर सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इस अस्पताल पर पहुंचकर विधायक शुक्ला के द्वारा वहां उपचार के लिए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की गई। उन्होंने मरीजों के परिजनों द्वारा बताई गई ऑक्सीजन तथा रेडमी शिविर इंजेक्शन की समस्या के बारे में भी जानकारी ली।
इस अस्पताल का दौरा करने के बाद विधायक शुक्ला खंडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा बनवाए जा रहे कोविड सेंटर का दौरा किया।

अब तक यह सेंटर बन कर शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अभी इस सेंटर का काम ही चल रहा है। अभी इस सेंटर को शुरू होने में कम से कम 3 दिन का वक्त और लगेगा। विधायक शुक्ला ने इस कामकाज में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस समय अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज प्राप्त करने के लिए मरीजों की ओर से बहुत कोशिश हो रही है। ऐसे में इस सेंटर से उन्हें लाभ मिल सकता है लेकिन इस सेंटर को बनाने में भी बहुत ज्यादा विलंब हो रहा है।