न मोदी सरकार से डरता हूं, न ही ED से, लेकिन मेरे परिवार को इस पचड़े में मत घसीटो : सांय राउत

Share on:

मुंबई : शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED द्वारा PMC बैंक धोखाधड़ी मामले में नोटिस थमाए जाने के बाद से शिवसेना मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर है. संजय राउत ने भाजपा के साथ ही ED पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, मैं ED से नहीं डरता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं मोदी सरकार की भी किसी एजेंसी से नहीं डरता हूं.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना नेता ने कहा कि, वे स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों का पालन करते हैं जिनका सिद्धांत था कि लड़ाई आमने-सामने की होनी चाहिए, न कि पीठ के पीछे से हमला किया जाए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राउत ने कहा कि, मैं केंद्र की किसी एजेंसी से नहीं डरता हूँ और न ही मैं ED से डरता हूं. उन्होंने कहा कि, लेकिन मेरे परिवार को इस पचड़े में नहीं घसीटना चाहिए.

बता दे कि, PMC बैंक धोखाधड़ी मामला सितंबर 2019 से जुड़ा हुआ है. इस मामले में अब तक ED राउत की पत्नी वर्षा को तीन बार नोटिस भेज चुकी है. ED ने हाल ही में उन्हें तीसरा नोटिस इस मामले में भेजा है. ED की ओर से वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. राउत से मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया कि, क्या उनकी पत्नी ईडी के अधिकारीयों के सामने कल पेश होंगी या नहीं, इस पर संजय ने कहा कि, उन्होंने अभी ईडी का नोटिस पढ़ा नहीं है कि वह किस बारे में हैं. राउत ने बताया कि, मैं इसे लेकर पहले सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत करूंगा.