बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रहे हैं. हाल ही में संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइन के इस हफ्ते में हग डे के दिन संजय दत्त ने यह तस्वीर शेयर की है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
दरअसल, सिर्फ हग डे की वजह से संजय ने तस्वीर शेयर नहीं की, बल्कि वजह यह थी कि मंगलवार को संजू और मान्यता की शादी को पूरे 11 साल हो गए हैं और इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “तुम जैसी खूबसूरत महिला को पाने के लिए मैं ईश्वर को पर्याप्त रूप से धन्यवाद भी नहीं कर सकता, जिसे पत्नी कहकर पुकारने का विशेषाधिकार मुझे प्राप्त हुआ है. हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मान्यता. यह जश्न दोनों के द्वारा प्यार और खुशी शेयर करने के लिए.”
इस दौरान मान्यता दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और उन्होंने लिखा, “जैसे-जैसे हम बूढ़े होते हैं, जैसे-जैसे हम उम्र के साथ बदलने लगते हैं, एक चीज ऐसी है जो हमेशा एक जैसी रहेगी… तुम हमेशा मेरे ही रहोगे. हैप्पी एनिवर्सरी.”
Read More:‘बागी 3’ के लिए फाइनल हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, करेगी टाइगर संग रोमांस
Copyrights © Ghamasan.com