संजना संघी ने दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट को इस तरह किया एन्जॉय, रेड कारपेट वॉक करते हुए फोटो वायरल

Ayushi
Updated on:
sushant singh

सुशांत सिंह के जाने के बाद 24 जुलाई को उनकी आखरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई। इस फिल्म का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब ख़त्म हो चूका है। इस फिल्म ने IMDb की रेटिंग पर 10 में से 10 रेटिंग मिली है। आपको बता दे, जहां सुशांत सिंह राजपूत की ये आखिरी फिल्म है वहीं उनकी को-स्टार संजना संघी का पहला ये डेब्यू है। इस फिल्म की रिलीज और संजना की एक्टिंग ने लोगों का दिल छू लिया है। संजना इस समय सुशांत को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं। वह इस फिल्म को लेकर सब कुछ बेस्ट से बेस्ट कर रही हैं।

आपको बता दे, यदि आम दिनों में कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो एक्टर और एक्ट्रेस इस फिल्म की प्रीमियर नाइट पर रेड कारपेट वॉक करते हैं। साथ ही इस फिल्म सक्सेस पार्टी भी रखी जाती हैं और पूरी टीम इसको एन्जॉय करती हैं। लेकिन संजना के साथ ऐसा नहीं हुआ। कोरोना जैसी महामारी के चलते वो किसी से इस फिल्म की रिलीज के बाद नहीं मिल सकी। ऐसे में उनके परिवार ने घर में ही उनकी प्रीमियर नाइट की रेड कारपेट वॉक का इंतजाम किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CDA–sTF2aF/

संजना ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए संजना ने लिखा – मेरा परिवार नहीं चाहता था कि कीजी अपनी प्रीमियर नाइट मिस करे, जो दिल बेचारा को दूसरी परिस्थिति में मिलती। उन्होंने हमारे घर के अन्दर ही रेड कारपेट बिछा दिया। मैं आभारी हूं। वहीं संजना के भाई सुमेर संघी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। संघी घराने में दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट। डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है फिल्म देखिए।

https://www.instagram.com/tv/CDAd-lzFmAE/

इससे पहले संजना संघी ने सुशांत के बारे में लिखते हुए एक तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा- मेरे मैनी, आशा है कि तुम हम सभी को देख रहे हो, दुआएं दे रहे हो और हमें आसमान की ओर देखते, तुम्हें ढूंढते देख हंस रहे हो. जैसे कि मुकेश छाबड़ा ने बहुत सही कहा है कि हम दोनों की पहली फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी निर्दयी है। हमें इस रास्ते पर चलते रहने की शक्ति देने का शुक्रिया। यही ताकत हमें मुश्किल समय में खड़े रहने की हिम्मत दे रही है. दिन आ गया है। आज #DilBecharaDay है।