स्वच्छता सर्वेक्षण: Indore का नया नारा “संडे हो या मन डे 6 बिन सेग्रीगेशन एवरी डे”

Rishabh
Published on:

दिनांक 12 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नागरिको के अधिक से अधिक सहयोेग व नागरिको को 6 प्रकार से कचरा अलग-अलग प्रदाय व संग्रहण करने के उददेश्य से नागरिको को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में इंदौर के नागरिको को 6 प्रकार का कचरा जिसमें गीला, सुखा, घरेलु हानिकारक कचरा, प्लास्टिक सुखा कचरा, इलेक्टाॅनिक कचरा, घरेलू सेनेटरी कचरा को अलग-अलग बिन के माध्यम से रखने व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में बने 6 प्रकार के बिन में ही देने के लिये आज स्वच्छता रेंजर्स द्वारा विजय नगर चैराहा से सत्य सांई चैराहा तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, मानव श्रृंखला बनाई गई।

स्वच्छता रेंजर्स द्वारा संडे हो या मनडे 6 बिन सेग्रीगेशन एवरीडे के तहत शहर के जागरूक नागरिको को 6 प्रकार का कचरा अलग-अलग रखने हेतु 6 बिन का उपयोग करने के साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण में बने 6 बिन में 6 प्रकार का कचरा अलग-अलग डालने के लिये जागरूक किया गया।