Indore News : नहीं थम रहा कोरोना कहर, निगम द्वारा निरंतर सैनिटाइजेशन जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एवं ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चैराहों पर तहत सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया जिसके तहत राधा स्वामी कोविड-19 सेंटर, भंवरकुआं चौराहा, आदित्य नगर, भोलाराम उस्ताद मार्ग, संचार नगर, साईं नाथ कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, चोइथराम मंडी, विष्णुपुरी, ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी, वैभव नगर, साईं कृपा कॉलोनी, मूसाखेड़ी, श्याम नगर, श्री नगर, खजराना, जवाहर मार्ग, सुदामा नगर, अन्नपूर्णा रोड, गुमास्ता नगर, चितावाद, नवलखा चौराहा, विष्णुपुरी, तिलक नगर, गीता भवन, जंजीरवाला चौराहा, मुंबई हॉस्पिटल, सुखलिया, लसूडिया, साउथ तुकोगंज, मल्हारगंज, सुखदेव नगर, बाणगंगा, मुंबई हॉस्पिटल शेत्र, हाईकोर्ट के आसपास, महालक्ष्मी नगर, सनसिटी, तिलक नगर मुक्तिधाम, रामबाग मुक्तिधाम, जूनी इंदौर मुक्तिधाम, मालवा में मुक्तिधाम, विनोबा नगर, तिलक नगर, कॉलोनी नगर, मल्हारगंज, बड़ा गणपति, अन्नपूर्णा रोड, सुदामा नगर, सिंधी कॉलोनी, पल्सीकर चौराहा, कलेक्टर चौराहा, व अन्य मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।