जलभराव से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आया संघ, कराई भोजन व्यवस्था

Akanksha
Published on:
RSS badrinath

बद्रीनाथ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बद्रीनाथ जिले के चन्द्रगुप्त नगर के स्वयंसेवकों ने श्याम नगर NX के पास जिन निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया था, वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित निकाल कर जिनेश्वर स्कूल में रहने कि व्यवस्था कराई। सभी परिवारों के लिए शिवाजी शाखा के स्वयंसेवकों ने परिवार में भोजन बनाकर सभी बस्ती के नागरीको को परिवार सहित भोजन की व्यवस्था करवाई।

RSS badrinath

आज रात्रि में भी उनकी व्यवस्था संघ के कार्यकर्ता ही देखेंगे। ऐसे सभी शहर की निचली बस्तियों में संघ के कार्यकर्ता कल रात्रि से ही जलमग्न निचली बस्तियों में सक्रिय थे। कुलकर्णी का भट्टा गौरी नगर जैसी कई बस्तियों में भोजन व्यवस्था की गई।

RSS badrinath

RSS badrinath