रेत खदान ठेकेदारों ने उड़ाई निर्धारित मात्रा नियम की धज्जिया, सदस्यों ने की खनिज मंत्री से शिकायत

Rishabh
Published on:

इन्दोर / देवास: इंदौर संभाग के इंदौर और देवास जिले के रेत खदान ठेकेदार द्वारा शासन के खदान से निर्धारित मात्रा के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित मात्रा से ज्यादा ओवर लोड रेत दी जा रही है । जिसकी जानकारी आज खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह से रेसीडेंसी पर मिलने बड़ी संख्या में पहुचे रेत एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री को बताई है। रेत की हो रही ओवरलोडिंग के विषय में अध्यक्ष मोहन शर्मा व सचिव मनीष अजमेरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुचे रेत व्यापारियों ने मंत्री के समक्ष कहीं और बताया कि देवास जिले के रेत खदान ठेकेदार निर्धारित मात्रा के नियम का खुला उलंघन कर रहा है,उन्होंने बताया की इसकी निगरानी के लिए जिले में लगाए गए तीन नाको पर खदान ठेकेदार के आदमी क्यो बैठे है और इन नाको पर किसी भी सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी क्यो नही है यह बड़ा सवाल है ?

साथ ही रेत की ओवरलोडिंग के बारे में अजमेरा ने व्यापारियों की ओर से मंत्री जी से कहा कि इन नाको पर देवास ठेकेदार के आदमियों द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है और इतना ही नहीं अन्य खदानों से भरकर आने वाली गाड़ियों को परेशान किया जाता है। वसूली के साथ ड्राइवरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।इस ठेकेदार की खदान से भरकर निकलने वाली ओवर लोड , बिना रॉयल्टी की गाड़ियों पर कोई भी विभाग द्वारा क्यो कार्यवाही नही की जाती है ?

रेत ओवरलोडिंग जिले में इस तरह खुले आम चल रही है जिसके लिए अजमेरा ने देवास जिले के प्रशाशन की निष्क्रियता पर सवाल किये है और कहा है कि “जिले के ठेकेदार को आखिर किसका संरक्षण है ? साथ ही अब अजमेरा की मांग है जिले के रेत ले जाने वाले नाको पर सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए ठेकेदार के आदमियों को हटाया जाए और खदान ठेकेदार द्वारा ओवर लोड देने के चलते कार्यवाही की जाए।

अजमेरा की इस शिकायत के बाद 9 जनवरी को राजेन्द्र नगर मंडी में हुई पुलिस कार्यवाही को ले कर रेत एसोसिएशन ने मंत्री के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिन गाड़ियों पर कार्यवाही कर रेत माफिया पर कार्यवाही का नाम दिया गया वो सर्वथा अनुचित है।जिन गाड़ियों को पकड़ कर केस दर्ज किया गया उन गाड़ियों की रॉयल्टी के समयावधि समाप्त होने की दशा में रॉयल्टी चोरी का केस बना दिया गया।जबकि व्यवहारिक रूप से कई गाड़िया कई -कई दिनों तक मंडी में बिक नही पाती है ऐसे में उनकी रॉयल्टी होने के बावजूद केस दर्ज किया जाना अमानवीय व अनुचित है।पुलिस कार्यवाही के दौरान लोकल गाड़ियों से रेत सप्लाय करने वाली गाड़ियों से रॉयल्टी मांगे जाने पर भी कड़ी आपत्ति लेते हुए अनुचित बताया ।

देवास जिले की शिकायतों पर कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर जय सिंह जाट पप्पू गुर्जर सुरेश जाट लोकेंद्र जाट सचिन बडगूजर सुनील मीणा विजय जोशी जितेन पाटीदार विकास जैन
अंकित जाट नानकराम बॉबी भाटिया संजय पाटीदार गांधी आकाश दुबे अनिल वर्मा आदि उपस्थित थे ।