साँची होगी देश की पहली सोलर सिटी, आज CM करेंगे लोकार्पण, सौर ऊर्जा से होगा 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन, इस तरह मिलेगा लाभ, जानें

Share on:

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार प्रदेश को एक और तोहफा देने जा रही हैं। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान देश की पहली सोलर सिटी साँची का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन रायसेन जिले के साँची स्टेडियम में दोपहर 1 बजे होगा। बताया जा रहा है कि साँची सोलर सिटी में सालाना लगभग 13747 टन कार्बन डाई आक्साईड के उत्सर्जन में कमी आएगी, जो कि लगभग 2.3 लाख वृक्षों के बराबर हैं।

शासन तथा नागरिकों के ऊर्जा संबंधी खर्च में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सालाना लगभग 7 करोड़ रूपये से ज्यादा की बचत होगी। दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण भारत समेत पूरी दुनिया में बड़ा असर पड़ रहा हैं। जलवायु परिवर्तन से बढ़ते दुष्प्रभावों के कारण कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2070 तक नेट जीरो भारत के हर राज्य में एक सोलर सिटी विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहर “साँची” को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया, वहाँ के समस्त नागरिकों को ऊर्जा साक्षर बनाकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में परिवर्तन लाकर ऊर्जा का संरक्षण करना भी जरूरी हैं।

क्या मिलेगा फायदा

  • साँची शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के साथ ही इको फ्रेंडली सुविधाओं के जरिए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की कोशिश की गई हैं।
  • “व्यक्तिगत सामाजिक दायित्व” की भागीदारी से विभिन्न स्थानों पर सोलर वाटर कियॉस्क स्थापित किया है, इससे सार्वजनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
  • शहर में 4 नग बैटरी चलित ई-रिक्शा चलेंगे, जिनसे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। बैटरी रिक्शा में एक्सीडेंट होने का खतरा भी कम होता हैं।
  • यह शहर के गरीबों के लिये रोजगार का अच्छा माध्यम बनेगा तथा इससे बिजली की खपत भी कम होती है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सुविधाए तेजी से बढ़ रही है और यह सस्ती भी हो रही हैं।
  • शहर में 2 बैटरी चलित कचरा वाहन भी चलेंगे। ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन होंगे जिसमें 4 कमर्शियल चार्जिंग पॉइंट तथा 3 ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट है, वहां स्थापित किए गए हैं।