4 हज़ार रुपए सस्ता हुआ सैमसंग का पावरपैक स्मार्टफोन, 10 हज़ार में आज ही खरीदें, जानिए फीचर्स

Share on:

Samsung Powerpack smartphone: इस समय महंगाई चरम पर है। ऐसे में महंगे स्मार्टफोन खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन सैमसंग लोगों को सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन पर 4 हज़ार रुपए तक की छूट प्रदान कर रहा है ।अगर आप भी सैमसंग का पावर पैक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप सैमसंग का स्मार्टफोन काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Samsung अपने ग्राहकों के लिए सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है। ऐसे में आपको किसी ऑफर का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि फ्लिपकार्ट सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है। ऐसे में आप सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन 4 हज़ार के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। यहां पर सैमसंग के कई बड़े ब्रांड के फोन आपको सस्ते में मिल जाएंगे।

10999 रुपए में खरीदें ये स्मार्ट फोन

फ्लिपकार्ट की इस सेविंग डेज सेल से सैमसंग गैलेक्सी F13 को सस्ते में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत करीब 14999 रुपए है, लेकिन आप फ्लिपकार्ट के ऑफर से 10999 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में इस स्मार्टफोन पर आपको 4000 रुपए की बचत होगी। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलता है।

जानिए इस स्मार्ट फोन के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी F13 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा भी मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा रहा है। वही इसमें 4GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। इसे आप 8GB वर्चुअल रैम के साथ बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में नाइटस्की ग्रीन,सनराइज कॉपर और वॉटरफॉल ब्लू कलर उपलब्ध है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है। इसके साथ ही इसमें 15W का फास्ट चार्जर दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसमें एडेप्टिव पावर सेविंग और एआई पावर मैनेजमेंट को सपोर्ट करता है।