iPhone और DSLR को तगड़ी टक्कर देने आया Samsung का ये शानदार स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

Simran Vaidya
Published on:

Samsung ने अपना 108MP कैमरे वाला न्यू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Samsung ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 256GB संग्रहण में प्रस्तुत किया है। संग्रहण को आप एक्सपैंड अर्थात आगे भी बड़ा सकते हैं। चलिए फिर आपको बताते है Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन के नए फीचर्स और बैटरी के विषय में अधिक जानकारी…

Samsung Galaxy M54 5G का दमदार डिस्प्ले और जबरदस्त प्रोसेसर

image 771

यहां अगर डिस्प्ले की बात करें तो आपको सैमसंग गैलेक्सी M54 5G मोबाइल फ़ोन में 6.7-inch का अनंत सुपर अमोलेड Plus डिस्प्ले मिलेगा। जिसकी स्क्रीन FHD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट समर्थन के साथ। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला Glass 5 समर्थन देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की बात की जाएं तो Samsung स्मार्टफोन में Samsung Exynos 138 प्रोसेसर समर्थन मिल सकता है।

Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी

पावर के लिए Samsung Galaxy M54 5G डिवाइस को शक्ति देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें USB Type-C, ब्लूटूथ 5.3, NFC और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Also Read – Aishwarya Rai से भी ज्यादा खूबसूरत है Amrish Puri की बेटी, सुंदरता और हॉटनेस के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है फीकी

Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन स्टोरेज ऑप्शन

image 772

इसमें इंटरनल संग्रहण की बात करें तो Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB संग्रहण का ऑप्शन मिलता है। सैमसंग मोबाइल में माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M54 5G हैंडसेट में Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के

साथ

image 773

Samsung मोबाइल में कैमरे की बात की जाएं तो samsung मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 megapixel megapixel का मेन लेंस, 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 megapixel का मैक्रो लेंस मिलेंगा। सेल्फी के लिए सैमसंग स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 megapixel का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो

image 774

वहीं इस स्मार्टफोन की बात करें तो Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन को केवल सिल्वर कलर में पेश किया गया है। Galaxy M54 5G दो variant में आता है। इसके 8 GB +128 GB संग्रहण वाले वेरिएंट को 38,999 रूपए में ले सकते हैं जबकि वहीं 8GB RAM + 256 GB संग्रहण वाले वेरिएंट को 40,999 रूपए में खरीद सकते हैं।