नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्सी ए03 कोर उतारने की घोषणा की। सैमसंग के गैलेक्सी ए परिवार के सबसे नए सदस्य गैलेक्सी ए03 कोर में 6ण्5 इंच का शानदार इनफिनिटी.वी डिस्प्लेए ताकतवर ऑक्टा.कोर प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।
अद्भुत डिस्प्ले
गैलेक्सी ए03 कोर में 6.5 इंच का बड़ा इनफिनिटी.वी डिस्प्ले हैए जो कुछ न कुछ देखती रहने वाली नई पीढ़ी और युवा मिलेनियल्स को तल्लीन करने वाला अनुभव देगा। एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 20रू9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ ए03 कोर कुछ भी ब्राउज करते या देखते समय एकदम स्पष्ट तस्वीर देता है।
कीमत तथा उपलब्धता.
गैलेक्सी ए03 कोर के 2जीबी प्लस 32जीबी वेरिएंट की कीमत 7ए999 रुपये है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्सए सैमसंग डॉट कॉम एवं अग्रणी ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है।
डिजाइनरू गैलेक्सी ए03 कोर में सुडौल कर्व्स हैं और पीछे टेक्सचर वाली बनावट दी गई हैए जिससे अपनी पसंदीदा फिल्म या शो देखते समय आप इसे अधिक मजबूती से पकड़ पाते हैं। कैमरे के पास धारीदार ;स्ट्राइप्डद्ध बनावट होने से फोन और भी स्टाइलिश दिखता है। गैलेक्सी ए03 कोर दो बेहतरीन रंगों दृ काला तथा नीला में उपलब्ध है।