मलेशिया के एक सर्बियन फोटॉग्रफर दुन्जा द्जुदिक ने साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग पर आरोप लगाया है और दावा किया है की सैमसंग ने अपने नए फोन Galaxy A8 Star की मार्केटिंग के लिए जो डीएसएलआर फोटोग्राफ का यूज किया है. वहा तस्वीर उनकी कैमरे से क्लिक की गई है. उन्होंने बताया कि सैमसंग अपने ज्यादा कस्टमर्स बटोरने के लिए उनके फोटोग्राफ का उपयोग कर लोगों को बेवकूफ बना रहा है. फिलहाल सैमसंग की तरफ से इस मामले पर कोई स्टेमेंट नहीं आया है. लेकिन अगर फोटॉग्रफर का दावा सही हुआ तो निश्चित तौर पर ये गंभीर स्थिति है.
Copyrights © Ghamasan.com