मिलावट से मुक्ति अभियान : श्री कैलाश ग्रेन मिल्स पर पहुंची जांच टीम, दलिया-रवा के लिए नमूने

Share on:

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच का कार्य निरंतर जारी है। इस अभियान के अंतर्गत आज खाद्य औषधि प्रशासन इंदौर की टीम द्वारा नेमावर रोड काजी पलासिया इंदौर स्थित कैलाश ग्रेन मिल्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर एवं मौके पर उपस्थित मैनेजर गोविंद कुमावत से मौके पर निर्मित एवं पैकिंग किए जा रहे खाद्य पदार्थ रोजा दुरम व्हीट फ्लोर एवं गोल्डन बंशी दलिया एवं गोल्डन बंशी केसरी रवा के कुल 3 नमूने लिये गये।

इन्हें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मानक स्तरों की जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत उक्त अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई होगी। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी द्वारा की गई।